/newsnation/media/media_files/2025/04/16/e3eE2Ycp4QzajlOK922P.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Sm)
अगर आप भी रील बनाने के दीवाने हैं तो ये खबर आपको मौत के करीब जाने से बचा सकती है. दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला नदी किनारे रील बनाने के लिए पानी में उतरती है, लेकिन अगले ही पल वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह जाती है.
रील बनाते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि महिला नदी किनारे खड़े होकर रील बना रही थी. जैसे ही वह बहते पानी में उतरती है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह फिसलकर तेज बहाव में बह जाती है. आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही महिला पानी में दूर निकल चुकी थी.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला रील बनाने के इरादे से नदी में उतरती है, लेकिन अचानक उसका पैर फिसलता है और वह चंद सेकेंड में ही लापता हो जाती है.
रेस्क्यू टीम कर रही तलाश
सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की. लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चला है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पानी का तेज बहाव था, लेकिन फिर भी रील के लिए रियल लाइफ दांव पर लगा दी।
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) April 16, 2025
रील बनवाते हुए भागीरथी में बह गई नेपाली मूल की महिला, उत्तरकाशी घूमने आई हुई थी महिला।।#bhagirathi#uttarkashipic.twitter.com/pnozYeJjrK
प्रशासन की अपील, न करें जान से खिलवाड़
प्रशासन ने इस घटना के बाद आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने या लाइक्स और व्यूज के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें. पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों की धाराएं बेहद तेज होती हैं और किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती हैं.
यह एक सख्त चेतावनी है कि रील्स और सोशल मीडिया की दुनिया में थोड़े से पॉपुलैरिटी के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाना किसी भी तरह से समझदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- क्या सच में लौट आया है ‘सांपों का राजा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Titanoboa का वीडियो