मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही बच्ची, रील बनाने के चक्कर में बह गई मां, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Uttarkashi video

वायरल वीडियो Photograph: (Sm)

अगर आप भी रील बनाने के दीवाने हैं तो ये खबर आपको मौत के करीब जाने से बचा सकती है. दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला नदी किनारे रील बनाने के लिए पानी में उतरती है, लेकिन अगले ही पल वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह जाती है.

Advertisment

रील बनाते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि महिला नदी किनारे खड़े होकर रील बना रही थी. जैसे ही वह बहते पानी में उतरती है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह फिसलकर तेज बहाव में बह जाती है. आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही महिला पानी में दूर निकल चुकी थी.

घटना का वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला रील बनाने के इरादे से नदी में उतरती है, लेकिन अचानक उसका पैर फिसलता है और वह चंद सेकेंड में ही लापता हो जाती है.

रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की. लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चला है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

प्रशासन की अपील, न करें जान से खिलवाड़

प्रशासन ने इस घटना के बाद आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने या लाइक्स और व्यूज के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें. पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों की धाराएं बेहद तेज होती हैं और किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती हैं.

यह एक सख्त चेतावनी है कि रील्स और सोशल मीडिया की दुनिया में थोड़े से पॉपुलैरिटी के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाना किसी भी तरह से समझदारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- क्या सच में लौट आया है ‘सांपों का राजा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Titanoboa का वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi Uttarkashi
      
Advertisment