New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/e3eE2Ycp4QzajlOK922P.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Sm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (Sm)
अगर आप भी रील बनाने के दीवाने हैं तो ये खबर आपको मौत के करीब जाने से बचा सकती है. दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला नदी किनारे रील बनाने के लिए पानी में उतरती है, लेकिन अगले ही पल वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह जाती है.
बताया जा रहा है कि महिला नदी किनारे खड़े होकर रील बना रही थी. जैसे ही वह बहते पानी में उतरती है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह फिसलकर तेज बहाव में बह जाती है. आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही महिला पानी में दूर निकल चुकी थी.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला रील बनाने के इरादे से नदी में उतरती है, लेकिन अचानक उसका पैर फिसलता है और वह चंद सेकेंड में ही लापता हो जाती है.
सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की. लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चला है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पानी का तेज बहाव था, लेकिन फिर भी रील के लिए रियल लाइफ दांव पर लगा दी।
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) April 16, 2025
रील बनवाते हुए भागीरथी में बह गई नेपाली मूल की महिला, उत्तरकाशी घूमने आई हुई थी महिला।।#bhagirathi #uttarkashi pic.twitter.com/pnozYeJjrK
प्रशासन ने इस घटना के बाद आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने या लाइक्स और व्यूज के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें. पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों की धाराएं बेहद तेज होती हैं और किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती हैं.
यह एक सख्त चेतावनी है कि रील्स और सोशल मीडिया की दुनिया में थोड़े से पॉपुलैरिटी के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाना किसी भी तरह से समझदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- क्या सच में लौट आया है ‘सांपों का राजा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Titanoboa का वीडियो