IMD Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में रविवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश से जहां तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई, वहीं उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह तक उत्तर भारत में मानसून सक्रिय रहेगा और कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
बंदाबांदी ने मौसम बनाया सुहावना
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से हुई बूंदाबांदी ने मौसम सुहावना जरूर कर दिया है, लेकिन लगातार बढ़ी नमी के कारण लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में यहां तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान और गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है.
हिमाचल में हालात गंभीर
इसी बीच हिमाचल प्रदेश में हालात ज्यादा गंभीर हैं. राज्य के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, सात अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मंडी जिले के पधर क्षेत्र में स्वाड नाले में बादल फटने की घटना के कारण छोटे पुल और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 20 जून को मानसून के आगमन से अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 47 मौतें बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं में हुई हैं. इसके अलावा 115 लोग अब तक घायल हो चुके हैं. प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में टीमों को सतर्क कर दिया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
कहां कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार हैं. वहीं, पूर्वी भारत में भी मौसम का रुख बदल रहा है. पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदनीपुर जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना, पश्चिम वर्धमान और बांकुड़ा जिलों में भी तेज वर्षा का अनुमान है.
स्पष्ट है कि मानसून फिलहाल उत्तर और पूर्व भारत में सक्रिय है. जहां यह किसानों के लिए राहत लेकर आया है, वहीं पहाड़ी राज्यों में इससे जान-माल का खतरा भी बढ़ा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather Updates: हिमाचल के मौसम ने फिर से ली करवट, 3 अगस्त तक रहेंगे ये हालात, अलर्ट जारी