/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/13/kothiyal1-22.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
uttrakhand में अरविन्द केजरीवाल की रोजगार गारंटी योजना यात्रा को लोग पसंद कर रहे हैं. आप पार्टी का रोजगार गारंटी अभियान प्रदेश में बडी ही तेजी से चल रहा है.. अरविंद केजरीवाल की रोजगार की 6 गारंटी और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व पर प्रदेश के युवा मुहर लगा रहे हैं, जिसका नतीजा महज 6 दिनों में इस योजना में 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. पूरे प्रदेश में आप की इस योजना को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है.. आप प्रदेश प्रवक्ता ,रविन्द्र आनंद ने एक प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि, पूरे प्रदेश में चल रहे ,आप पार्टी के इस अभियान में 18 से 35 वर्ष के युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है..
यह भी पढें :क्रूज में जिसने बुलाया वो नहीं हुआ गिरफ्तार, मुनमुन के वकील की दलील
उन्होंने सभी जिलों की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 6 दिनों में अब तक उत्तरकाशी में 6426,टिहरी में 9873,पौड़ी में 8933,चमोली में 7366, रुद्रप्रयाग में 3291, देहरादून में 23,508,हरिद्वार में 26,643, उद्धमसिंह नगर में 31,344 ,नैनीताल में 14,105,चंपावत में 4388,पिथौरागढ़ में 5015,अल्मोड़ा में 11284 और बागेश्वर में 7366 युवा अब तक रोजगार गारंटी अभियान के तहत अपना पंजीयन करवा चुके हैं.. पूरे प्रदेश में अब तक 6 दिनों में 1,59,542 युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं..
उन्होंने आगे अरविंद केजरीवाल की 6 रोजगार संबंधी घोषणाओं का जिक्र करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जो घोषणाएं की हैं ,उनको हर हाल में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. इन घोषणाओं को पूरा करने और युवाओं का पंजीकरण करने के लिए प्रदेश में 7 हजार कार्यकर्ताओं ने अब तक 1500 रोजगार अधिकार सभाएं की हैं. इसके साथ ही 70 विधानसभाओं में कैनोपी लगाकर भी युवाओं के पंजीकरण करवाए जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में मिल रहा जनता का साथ
- कोठियाल बोले मौजूदा सरकार से जनता का मोह भंग
- अरविंद केजरीवाल के फॅार्मुले को पसंद कर रहे युवा