उत्तरकाशी: धराली में आए सैलाब से मची भारी तबाही

उत्तरकाशी में पांच अगस्त हो आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई. यहां पर मौजूद बड़े बाजार को सैलाब बहा ले गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

उत्तरकाशी में पांच अगस्त हो आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई. यहां पर मौजूद बड़े बाजार को सैलाब बहा ले गया. 

पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में मची तबाही ने कोहराम मचा दिया. यहां पर बड़े बाजार को धराली में आया सैलाब बहा ले गया. लोगों ने बताया कि कुछ समय में ये सब कुछ घटा. अचानक बड़े सैलाब सब कुछ तबाह कर दिया. इस आपदा को जानने के लिए सबसे पहले न्यूज नेशन की टीम यहां पर पहुंची. धराली में न्यूज नेशन की टीम ने ग्राउंड जीरों पर हालात का ब्योरा लिया. यहां पर सैलाब ने सभी इमारतों को ध्वस्त कर दिया. 

Advertisment

हर्षिल में काफी नुकसान हुआ

बीते 5 अगस्त 2025 को खरी गंगा नदी में अचानक सैलाब ने धराली कस्बे को तहस नहस कर दिया. मकान, होटल, दुकानें और सड़कें मलबे में सब दफन हो गईं. गंगोत्री हाईवे टूट गया. कई इलाके पूरी तरह कट गए. धराली से कुछ ही दूरी पर स्थि​त हर्षिल में काफी नुकसान हुआ है. यहां सेना  का बेस कैंप तबाह हुआ. कभी घना कोहरा, बारिश और ध्वस्त संचार व्यवस्था ने राहत व बचाव कार्यों को काफी जटिल कर दिया. भारतीय सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें इस आपदा से लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive : Dharali पहुंचने वाला पहला चैनल बना News Nation, देखिए वहां के हालात

Uttarkashi heavy rain in Uttarkashi
Advertisment