उत्तराखंड के धराली में आए आपदा के बीच न्यूज़ नेशन ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. न्यूज़ नेशन की टीम धराली की ज़मीन से वो हर सच दिखा रही है, जो किसी के कैमरे में कैद नहीं हो पाया है. न्यूज़ नेशन की टीम ने धराली से हर्षिल तक का खतरनाक सफर पैदल तय करने की ठानी है, ताकि प्रभावित इलाकों की असल तस्वीर लोगों तक पहुंच सके. टीम अब तक 12 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और आगे 16 किलोमीटर का कठिन रास्ता बाकी है.
रास्ते हो गए हैं धवस्त
धराली के रास्ते में कई जगह सड़कों के बह जाने से हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. जगह-जगह भूस्खलन के कारण मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर रास्ता रोक रहे हैं, जबकि कई हिस्सों में सड़क पूरी तरह से नदी में समा गई है. इन हालात में पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो गया है.
10-15 दिन में तैयार होंगी सड़कें
टीम ने कहा कि इस मार्ग को फिर से तैयार करने में कम से कम 10 से 15 दिन या उससे अधिक समय लग सकता है. पानी से भरे और टूटे हुए रास्तों को पार करना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन न्यूज़ नेशन की टीम लगातार आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: ऐसे खीर गंगा ने धराली गांव को मलबे में ढेर कर दिया