जहां बह गया सब कुछ...वहां पहुंचा न्यूज़ नेशन, ग्राउंड जीरो से तबाही की हर तस्वीर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में मंगलवार को आई आपदा के बीच न्यूज़ नेशन मौजूद है. ग्राउंड से, टीम हर उस आपदा की कहानी दिखा रही है जो आपको सिहरन पैदा कर देगी.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में मंगलवार को आई आपदा के बीच न्यूज़ नेशन मौजूद है. ग्राउंड से, टीम हर उस आपदा की कहानी दिखा रही है जो आपको सिहरन पैदा कर देगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update

उत्तराखंड के धराली में आए आपदा के बीच न्यूज़ नेशन ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. न्यूज़ नेशन की टीम धराली की ज़मीन से वो हर सच दिखा रही है, जो किसी के कैमरे में कैद नहीं हो पाया है. न्यूज़ नेशन की टीम ने धराली से हर्षिल तक का खतरनाक सफर पैदल तय करने की ठानी है, ताकि प्रभावित इलाकों की असल तस्वीर लोगों तक पहुंच सके. टीम अब तक 12 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और आगे 16 किलोमीटर का कठिन रास्ता बाकी है. 

Advertisment

रास्ते हो गए हैं धवस्त

धराली के रास्ते में कई जगह सड़कों के बह जाने से हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. जगह-जगह भूस्खलन के कारण मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर रास्ता रोक रहे हैं, जबकि कई हिस्सों में सड़क पूरी तरह से नदी में समा गई है. इन हालात में पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो गया है.  

10-15 दिन में तैयार होंगी सड़कें

टीम ने कहा कि इस मार्ग को फिर से तैयार करने में कम से कम 10 से 15 दिन या उससे अधिक समय लग सकता है. पानी से भरे और टूटे हुए रास्तों को पार करना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन न्यूज़ नेशन की टीम लगातार आगे बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: ऐसे खीर गंगा ने धराली गांव को मलबे में ढेर कर दिया

Uttarakhand Uttarkashi heavy rain in Uttarkashi cloud burst in Uttarkashi dharali dharali disaster Uttarkashi Dharali Rescue Operation Dharali Super Exclusive Report
      
Advertisment