/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/02/uk-rain-72.jpg)
उत्तराखंड में बारिश का कहर( Photo Credit : ANI)
Uttarakhand Weather Update : अगर आप पहाड़ घूमने जा रहे हैं तो सावधान जाएं. मानसून की बारिश पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में जमकर कहर बरपा रही है. मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है तो वहीं पहाड़ों में लैंडस्टाइड की वजह से रास्ते बंद हो जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में मानसून का असर दिखाई दे रहा है. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session: नए संसद भवन में चलेगा मानसून सत्र, सरकार ने ट्वीट कर बताई तारीख
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के लामबगड़ में पानी का जलस्तर बढ़ने व सड़क पर मलबा आने की वजह से बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है. सड़क मार्ग बंद होने के कारण रास्ते मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए पुलिस देवदूत बनी और उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है. यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : 6 घंटे में तीन बार बदली Twitter की View Limit, एलन मस्क ने बताई ये बड़ी वजह
उत्तराखंड: लामबगड़ में पानी का जलस्तर बढ़ने व सड़क पर मलबा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरूद्ध हो गया है।
(सोर्स: चमोली पुलिस) pic.twitter.com/DexomK6Zlb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बनी पुलिस,रहने एवं खाने की की गयी व्यवस्था। pic.twitter.com/rKescPBO2p
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 2, 2023
आपको बता दें कि आईएमडी ने पूर्वानुमान में बताया था कि उत्तराखंड के कई जनपदों में 2 जुलाई यानी रविवार को जमकर बारिश होगी. साथ ही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आज के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी और चमोली में चेतावनी जारी की है और संवेदनशील इलाकों भूस्खलन की उम्मीद जताई है. आईएमडी ने 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Source : News Nation Bureau