उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आए आपदा के बीच न्यूज़ नेशन की टीम ने खतरनाक और जानलेवा रास्तों को पार करते हुए हर्षिल और धराली तक पहुंचने का बड़ा कदम उठाया है, ताकि वहां फंसे लोगों की असल स्थिति देश के सामने लाई जा सके.
गंगनानी ब्रिज के ढह जाने के बाद धराली और आसपास के इलाकों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया था. हालात ऐसे थे कि वाहनों से जाना नामुमकिन था, लेकिन टीम ने पैदल और पहाड़ों को पार कर यह सफर तय किया.
सूज गई पैर लेकिन टूटा नहीं हौसला
गंगनानी की पहाड़ी से नीचे उतरकर टीम ने बेहद स्लिपरी और खड़ी चढ़ाई को पार किया. न तो ट्रैकिंग के डिवाइल थे और न ही पर्याप्त संसाधन, फिर भी टीम ने जोखिम उठाकर दूसरी पहाड़ी पर चढ़ाई की. इस दौरान कई जगह बड़े बोल्डर, मलबा और बहाव के खतरे का सामना करना पड़ा. सुबह से शुरू हुआ यह सफर दोपहर तक चला, जिससे टीम के हाथों में छाले, पैरों में सूजन और घुटनों में चोटें आ गईं.
200 से अधिक लोग प्रभावित
रास्ते में गांव के लोग भी मिले, जिनके परिवार धराली में फंसे हैं. उनका कहना था कि अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है और पूरे गांव के 200 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. पुल टूटने और सड़क बहने से इलाके में राहत पहुंचाना बेहद कठिन हो गया है.
हर तस्वीर न्यूज़ नेशन के कैमरे में कैद
टीम का उद्देश्य सिर्फ खबर दिखाना नहीं, बल्कि ग्राउंड से वह सच्चाई लाना है जो राहत कार्यों की प्राथमिकता तय करने में मदद कर सके. कई हिस्सों में पानी की कमी और कठिन रास्तों ने सफर को और मुश्किल बना दिया, लेकिन न्यूज़ नेशन ने ठान लिया है कि वह धराली तक पहुंचेगा और वहां के लोगों की पीड़ा सीधे देश तक पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ें- Dharali पहुंचने वाला पहला चैनल बना News Nation, देखिए वहां के हालात