Moradabad Crime News: पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग, चलती ट्रेन में बनी मां
विंबलडन के लिए शबाना-जावेद ने एयर इंडिया से भरी उड़ान, बोले- ‘दुनिया की बेस्ट इनफ्लाइट सर्विस’
हरिद्वार में कांवड़ निर्माण पर उठे सवाल, संतों ने लिखा मुख्यमंत्री धामी को पत्र
हिंदी भाषा सभी को जोड़कर रखती है : कविंदर गुप्ता
महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमला, निरहुआ ने कहा, 'तारा-सितारा बेरोजगार'
गोपाल खेमका हत्याकांड : शाहनवाज हुसैन बोले, 'बिहार में कानून का राज, अपराधियों को बख्शा नहीं जाता'
ZIM vs SA: जीत के घोड़े पर सवार WTC चैंपियंस साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज की नाम
Gopal Khemka Murder Case: पैसे, पिस्टल और प्लानिंग, शूटर उमेश यादव ने बताया कैसे हुई हत्या की तैयारी
दिल्ली में अब इन महिलाओं को नहीं मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा, सरकार बदलने जा रही नियम

उत्तराखंड त्रासदी: CM ने प्रधानमंत्री मोदी को दी हालात की जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में उत्तराखण्ड में आई आपदा, जनधन की हानि, सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन के साथ ही राहत कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी. उत्तराखंड स्थित चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में बर्फीला तूफान आने से 204 लोग इसकी चपेट में आ गए थे. ऋषिगंगा आपदा के तुरंत बाद इसरो, डीआरडीओ, आईआईआरएस, एसएएसई, वाडिया इंस्टीट्यूट, जीएसआई व सेंट्रल वाटर कमीशन के वैज्ञानिकों द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण किया गया. ऋषिगंगा के मुहाने पर अस्थायी रूप से बनी झील की वैज्ञानिकों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. झील से निकासी को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पामेला कोकिन मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार, कल कोलकाता कोर्ट में किया जाएगा पेश

उत्तराखंड में आई इस त्रासदी में कुल 204 लोग लापता हुए थे. इनमें से अभी तक 68 व्यक्तियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 136 व्यक्ति अभी भी लापता हैं. अभी तक बरामद किए गए 68 शवों में से केवल 35 शवों की पहचान हो सकी है, जबकि 33 शव अभी भी अज्ञात हैं. उत्तराखंड प्रशासन विभिन्न एजेंसियों की मदद से 136 लापता लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रहा है.

मुख्यमंत्री ने आपदा में तत्काल सहायता के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित 13 गांवों में जल व विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है. तीन गांवों में आवागमन के लिए ट्राली संचालित कर दी गई है. समुचित मात्रा में राशन प्रदान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बोले राकेश टिकैत- किसानों की लड़ाई लंबी चलेगी, इसलिए...

राज्य में उत्तराखण्ड हिमनद एवं जल संसाधन केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कुम्भ मेले के साथ ही श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी. राज्यों के वित्तीय संसाधनों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री ने वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में राज्य सरकार की परियेाजनाओं को केंद्र सरकार की परियोजनाओं की भांति डिग्रेडेड फोरेस्ट पर क्षतिपूरक वृक्षारोपण किए जाने की नीति की आवश्यकता पर बल दिया.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi uttarakhand cm cm tivendra singh rawat
      
Advertisment