/newsnation/media/media_files/2025/09/23/cm-file-2025-09-23-11-06-26.png)
Pushkar Singh Dhami: (X@pushkardhami)
Uttarakhand News: उत्तराखंड ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 5,310 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष दर्ज करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ये खुलासा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी के रिपोर्ट में हुआ है. इस उपलब्धि के साथ उत्तराखंड का नाम उन प्रदेश की सूची में जुड़ गया है, जिन्होंने इस काल में राजस्व अधिशेष हासिल किया है.
सीएजी रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु:
- राजस्व अधिशेष: उत्तराखंड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹5,310 करोड़ का अधिशेष दर्ज किया है.
- समग्र प्रगति: इस उपलब्धि से राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार का संकेत मिलता है.
- आर्थिक मजबूती का प्रमाण: कभी “बिमारू” श्रेणी में आने वाले उत्तराखंड ने सुदृढ़ फाइनेंशियल मैनेजमेंट का उदाहरण पेश किया है.
- सकारात्मक आर्थिक परिवर्तन: वित्तीय अनुशासन की चुनौतियों के बाद भी सतर्क प्रबंधन और पारदर्शी नीतियों की मदद से प्रदेश ने ये उपलब्धि हासिल की है.
क्या बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के सीएम, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की सुशासन नीतियों की वजह से ही सीएजी रिपोर्ट में प्रदेश की उपलब्धि दर्ज हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर हमने राज्य को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कड़े कदम उठाए. ये सिर्फ आंकड़ों की ही उपलब्धि नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक आत्मनिर्भरता और समृद्ध दिशा में लिया गया अहम फैसला है. सरकार जवाबदेही, वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है और उत्तारखंड को विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है.
उत्तराखंड की ये खबर भी पढ़ें- उत्तराखंडः नंदानगर में आपदा पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे CM धामी, सहायता का दिया भरोसा
उत्तराखंड की ये खबर भी पढ़ें- 'PM मोदी से अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिला', CM धामी ने याद की दिल को छू लेने वाली घटना
उत्तराखंड की ये खबर भी पढ़ें- Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास परियोजनाओं के लिए मंजूर की 146.19 करोड़ रूपए की धनराशि