Uttarakhand: अब ऐसे बचाए जाएंगे उत्तराखंड के जंगल, ये है सरकार का पूरा प्लान

Forest Land Encroachment: उत्तराखंड के जंगलों को अतिक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. अब विभाग ने अपने जंगलों को बचाने के लिए अगल प्लान बनाया है.

Forest Land Encroachment: उत्तराखंड के जंगलों को अतिक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. अब विभाग ने अपने जंगलों को बचाने के लिए अगल प्लान बनाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
uttarakhand Forest1

ऐसे बचेंगे उत्तराखंड के जंगल (File Photo)

Forest Land Encroachment: उत्तराखंड के जंगलों में अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार काफी कोशिशें कर रही है. इसके लिए पिछले एक साल से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन ने बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को चिह्नित कर ध्वस्त भी किया है. लेकिन, रिहायशी इलाकों से सटे वन क्षेत्रों में फिर से अतिक्रमण होने की आशंका बनी हुई है. जिसे देखते हुए वन विभाग अपनी भूमि पर दीवार बनाने जा रहा है. जिससे वन विभाग अपने जंगलों को बचा सके.

Advertisment

इतने रुपये आएगी लागत

जानकारी के मुताबिक, देहरादून वन प्रभाग की विभिन्न रेंज में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से दीवारों का निर्माण किया जाएगा. जिसे अगले महीने यानी दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि वन विभाग पूरे प्रदेश में वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. जिसके लिए पिछले एक साल से विभाग व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल से चेन्नई में भारी बारिश, कल कराईकल, महाबलीपुरम के बीच लैंडफॉल की आशंका

इस दौरान विभाग ने अवैध रूप से बनाए गए कई धार्मिक स्थलों पर भी कार्रवाई की और उन्हें हटा दिया. हालांकि इस दौरान मानसून और कोर्ट केस के चलते पिछले कई माह से अभियान रूका हुआ था. लेकिन, पिछले महीने इसकी समीक्षा की गई. उसके बाद  शेष अतिक्रमण को भी हटाने की भी योजना बना ली गई है.

डीएफओ ने मांगा कोर्ट में चल रहे केसों का विवरण

बता दें कि इसी के साथ सभी डीएफओ से उनके डिवीजन में कब्जे हटाने के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामलों का भी विवरण मांगा है. जिससे उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके. साथ ही अतिक्रमण के विरुद्ध चलाई जा रही कार्रवाई को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही अतिक्रमण मुक्त किए गए क्षेत्रों में वन भूमि पर दीवार का बनाने का भी निर्माण लिया गया है.

ये भी पढ़ें: नहीं चला कोई भी फॉर्मूला, इस दिग्गज नेता को मिली महाराष्ट्र की कमान, आलाकमान ने लगाई मुहर

विभाग ने निकाला टेंडर

इस बीच देहरादून वन प्रभाग ने कई क्षेत्रों में दीवार बनाने का टेंडर भी दिया है. जिसमें मल्हान, झाझरा, आशारोडी, थानो और लच्छीवाला शामिल है. जहां दीवार निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया है. जिसपर अगले एक महीने में काम शुरू हो जाएगा. मसूरी वन प्रभाग ने भी इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जस्टिन ट्रुडो ने अब लिया बाइडेन से पंगा, अमेरिकी की इस बड़ी कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

कहां कितनी लागत से बनेगी दीवार

देहरादून वन प्रभाग में कुल 1.99 करोड़ की लागत से दीवार का निर्माण किया जाएगा. वहीं कल्याणपुर कक्ष संख्या दो, कालूवाला कक्ष संख्या दो ए, कारबारी में कक्ष संख्या एक बी में कुल 37 लाख रुपये की लागत से दीवार बनाई जाएगी. वहीं कंडोली कक्ष संख्या 11 और 13 और झाझरा कक्ष संख्या एक में 32 लाख रुपये की लागत से वन क्षेत्र में दीवार बनाई जाएगी.

जबकि आरकेडिया कक्ष संख्या तीन, कारबारी में कक्ष संख्या तीन और पांच में 70 लाख रुपये की लागत से दीवार का निर्माम किया जाएगा.  जबकि भोपालपानी के धन्याड़ी गांव की सीमा पर 44 लाख रुपये और लच्छीवाला रेंज में 16 लाख रुपये से दीवार बनाई जाएगी.

uttarakhand forest fire uttarakhand news in hindi uttarakhand forest fire news Uttarakhand forest Uttarakhand News
Advertisment