Advertisment

जस्टिन ट्रुडो ने अब लिया बाइडेन से पंगा, अमेरिकी की इस बड़ी कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Canada News: कनाडा के उसके करीबी देशों से लगातार रिश्ते खराब हो रहा है. पहले भारत और अब वह अमेरिका से पंगा ले रहा है. इस बार कनाडा ने अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी गूगल के खिलाफ ही मामला दर्ज करा दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Justin Trudeau and Joe Biden

जस्टिन ट्रुडो ने अब अमेरिका से लिया पंगा (Social Media)

Advertisment

Canada News: भारत के साथ खराब होते रिश्तों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. भारत के बाद अब उन्होंने अपने पड़ोसी और मित्र जो बाइडेन से ही पंगा ले लिया है. दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने अमेरिकी कंपी गूगल के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है. इससे दोनों देशों के बीच कारोबार के मामले में तनाव पैदा होने की संभावना है.

कनाडा ने ये मुकदमा ऑनलाइन विज्ञापनों में कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को लेकर किया है. इसे लेकर कनाडा एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह टेक दिग्गज गूगल के ऑनलाइन विज्ञापन व्यवसाय में कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण को लेकर मुकदमा कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह चाहता है कि कंपनी अपनी दो विज्ञापन तकनीक सेवाओं को बेचकर जुर्माना अदा करे.

ये भी पढ़ें: Flight Ticket पर IRCTC का महा ऑफर, हजारों रुपए की मिल रही छूट, यह सुविधा बिल्कुल फ्री

विज्ञापनों से जुड़ा है पूरा मामला

कनाडा के प्रतिस्पर्धा ब्यूरो ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आवश्यक है क्योंकि गूगल (Google) की जांच में पाया गया कि इस दिग्गज कंपनी ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखने के लिए अपने विज्ञापन तकनीकी उपकरणों को "गैरकानूनी रूप से" एक साथ जोड़ रखा है. इसके बाद ये मामला अब प्रतिस्पर्धा न्यायाधिकरण के पास जा रहा है. यह अर्ध-न्यायिक निकाय प्रतिस्पर्धा अधिनियम के गैर-अनुपालन के बारे में प्रतिस्पर्धा आयुक्त द्वारा सामने लाए गए मामलों की सुनवाई करता है.

ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: ‘मस्जिद कमेटी को कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का मौका मिलना चाहिए’, CJI की अहम टिप्पणी

ब्यूरो ट्रिब्यूनल ने दिए ये आदेश

इसके साथ ही ब्यूरो ट्रिब्यूनल से अमेरिकी दिग्गज कंपनी गूगल को उसके प्रकाशक विज्ञापन सर्वर, डबलक्लिक फॉर पब्लिशर्स और उसके विज्ञापन एक्सचेंज, AdX को बेचने का आदेश देने को कहा है.  ऐसा माना जा रहा है कि प्रकाशक विज्ञापन सर्वर में गूगल की बाजार हिस्सेदारी 90 प्रतिशत, विज्ञापनदाता नेटवर्क में 70 प्रतिशत, डिमांड-साइड प्लेटफॉर्म में 60 फीसदी और विज्ञापन एक्सचेंज में 50 फीसदी है. ब्यूरो का कहना है कि कंपनी के इस प्रभुत्व के चलते प्रतिद्वंद्वियों की प्रतिस्पर्धा को हतोत्साहित किया है. ब्यूरो का कहना है कि इससे नवाचार बाधित हुआ है और विज्ञापन लागत में वृद्धि हुई है. यही नहीं इसके चलते प्रकाशक के राजस्व में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें: नहीं चला कोई भी फॉर्मूला, इस दिग्गज नेता को मिली महाराष्ट्र की कमान, आलाकमान ने लगाई मुहर

क्या बोले प्रतिस्पर्धा आयुक्त

वहीं प्रतिस्पर्धा आयुक्त मैथ्यू बोसवेल ने कहा कि, 'अमेरिकी कंपनी गूगल ने कनाडा में ऑनलाइन विज्ञापन में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग किया है, जो बाजार सहभागियों को अपने स्वयं के विज्ञापन तकनीक टूल का उपयोग करने, प्रतिस्पर्धियों को बाहर करने और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया को विकृत करने से रोकता है."

गूगल ने दिया ये जवाब

वहीं कनाडा की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद गूगल ने भी जवाब दिया है. गूगल का कहना है कि ऑनलाइन विज्ञापन बाजार एक बहुत प्रतियोगी क्षेत्र है, वहीं गूगल के वैश्विक विज्ञापनों के उपाध्यक्ष डैन टेलर ने कहा कि ब्यूरो की शिकायत उस तीव्र प्रतिस्पर्धा को नजरअंदाज करती है, जहां विज्ञापन खरीदारों और विक्रेताओं के पास पहले से ही बहुत विकल्प मौजूद हैं.

Justin Trudeau Canada World News world news in hindi Google
Advertisment
Advertisment
Advertisment