Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाला है. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका के सभी प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. सभी पार्टियां जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. नामांकन की तिथि 27 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी. इस चुनाव में करीब 5399 प्रत्याशी चुनावी में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं.
उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज
वहीं, नामांकन के बाद 205 प्रत्याशियों के नामांकन को खारिज कर दिया गया तो वहीं 2 जनवरी को नामांकन वापस लेने वाले दिन करीब 782 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी वापस ले लिया. इस बीच सबकी निगाहें देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर टिकी हुई है. यहां से भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के बीच चुनावी मुकाबला है. दोनों ही युवा नेता हैं. एक तरफ भाजपा ने छात्र नेता के रूप में राजनीति शुरू करने वाले सौरभ थपलियाल पर भरोसा दिखाया है तो वहीं कांग्रेस ने भी नए चेहरे को मौका दिया है.
मेयर पद के लिए सौरभ थपलियाल और वीरेंद्र पोखरियाल आमने-सामने
सौरभ थपलियाल की बात करें तो वह पिछले लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. वहीं, वीरेंद्र पोखरियाल की बात करें तो इन्होंने भी छात्र नेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. राज्य निर्माण आंदोलनकारी के रूप में भी पोखरियाल ने अहम भूमिका अदा की है.
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Date: अगले हफ्ते होगी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, ये है लेटेस्ट अपडेट
सौरभ थपलियाल के पास कितनी संपत्ति
सौरभ थपलियाल की बात करें तो इनका राजनीति के अलावा आय का मुख्य स्त्रोत खेती हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति का हलफनामा दायर करते हुए बताया कि उनके पास महज 90 हजार कैश है. वहीं, उनके बैंक खाते में 1 लाख 90 हजार रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 55 हजार कैश और 1.80 लाख रुपये बैंक खाते में है. इसके अलावा करीब 10 लाख का सोना है. सौरभ थपलियाल के पास करीब 50 लाख रुपये की जमीन है और एक करीब 90-95 लाख का मकान है. वहीं, उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई बैंक ऋण नहीं है. सौरभ थपलियाल ने अपनी सलाना आय 5 लाख रुपये बताया है.
वीरेंद्र पोखरियाल करोड़ों के मालिक
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल की बात करें तो इनके पास थपलियाल से ज्यादा संपत्ति हैं. वीरेंद्र ने शेयर व बांड में लाखों रुपये निवेश किए हैं. पोखरियाल भवानी एसोसिएट्स, उत्तरांचल केबल नेटवर्क आदि कंपनियों में पार्टनर हैं. दोनों पति-पत्नी के पास बैंक खाते में मिलाकर करीब 9 लाख रुपये हैं. पोखरियाल के पास भी करोड़ों की जमीन है. इसके अलावा 2.5-3 करोड़ का घर है. पोखरियाल की आय का मुख्य साधन बिजनेस है.