Uttarakhand News: पुलिस ने नए साल पर लिए जारी किया प्लान, सभी रूट रहेंगे डायवर्ट, प्रशासन अलर्ट

Uttarakhand News: नववर्ष के मौके पर कैंची धाम के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ने वाली है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी है.  

Uttarakhand News: नववर्ष के मौके पर कैंची धाम के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ने वाली है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
kaichi dam

kainchi dham (social media)

नववर्ष के मौके पर कैंची धाम में भारी भीड़ होने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बैठक की है. इस बैठक में यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने  की बात कही गई है. इसमें तय किया गया है कि 30 दिसंबर से एक जनवरी के लिए कैंची धाम के लिए यातायात डायवर्जन योजना बनाई गई है. पुलिस के अनुसार, डायवर्जन योजना 9 से रात्रि 9 बजे तक प्रभावी रहेगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी बच्ची, मचा हड़कंप, बीच में अटकी छोटी सी जान

नववर्ष नए रूट डाइवर्ट होंगे 

1. काठगोदाम-ज्योलिकोट-भवाली होते कैंची धाम के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को नैनीबैंड द्वितीय, सेनिटोरियम-भवाली- रातीघाट बाईपास मार्ग से अपने वाहन को गुजारना होगा. यहां पर परिवहन पार्किग भवाली होगी. 

2. शटल सेवा चालू रहेगी. पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को रामगढ़ तिराहे से रवाना किया जाएगा. 

3. काठगोदाम से भीमताल होते हुए कैंची धाम दर्शन को लेकर जाने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल फरसौली रोडवेज-रामलीला ग्राउंड नगर पालिका ग्राउंड भवाली में पार्क कर शटल सेवा से भेजने की तैयारी है. इस बीच पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों को खुटाने बैंड से भेजने का प्रयास होगा. 

4.  अल्मोड़ा-बागेश्वर व पहाड़ों से हल्द्वानी के लिए जाने वाले वाहनों को क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान-रामगढ तथा रानीखेत की ओर भेजा जाएगा. इसके अलावा हल्द्वानी को जाने वाले वाहनों को रानीखेत पुल, क्वारब, नथुवाखान रामगढ़ हो भेजने का प्रयास होगा. 

5. कैंची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जाएंगी. वहां से श्रद्धालुओं को पैदल कैंची धाम भेजा जाएगा. 

6. वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग कैंची धाम में होगी. हरपा मोड पर पार्किंग व्यवस्था होगी. 

7. अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से कैंची धाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा. यहां से पैदल कैंची धाम को लेकर प्रवेश कराया जाता है. 

newsnation Uttarakhand News kainchi dham Newsnationlatestnews kainchi dham uttarakhand
      
Advertisment