Rajasthan: 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी बच्ची, मचा हड़कंप, बीच में अटकी छोटी सी जान

मासूम बच्ची के खुले बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. यह केस राज्यस्थान के जयपुर का है. बच्ची का नाम चेतना चौधरी है. वह खेलते—खेलते बोरवेल में गिर गई. 

मासूम बच्ची के खुले बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. यह केस राज्यस्थान के जयपुर का है. बच्ची का नाम चेतना चौधरी है. वह खेलते—खेलते बोरवेल में गिर गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
child in borewell rajasthan

child in borewell rajasthan (social media)

राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर 150 फीट के एक बोरबेल में बच्ची गिर गई. यहा घटना जयपुर के करीब कोटपुतली इलाके में हुई. बच्ची की उम्र तीन साल है. मासूम बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मासूम बच्ची जिस बोरवेल मे गिरी वह करीब डेढ़ सौ फीट गहरी है. बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल में अटकी है. पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है. 

Advertisment

यह हादसा सोमवार को दोपहर में हुआ.यहां पर भूपेंद्र चौधरी की तीन वर्ष की बेटी चेतना चौधरी खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गई. इस मामले का पता चलते ही प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया. यहां पर तुरंत बचाव दल को भेजा गया.

ये भी पढे़ं: BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को मिली अस्पताल से छुट्टी, संसद में धक्का-मुक्की के दौरान हुए थे घायल

बच्ची लगातार रो रही है

पुलिस प्रशासन के अनुसार, जेसीबी मशीन से आसपास की जगह को खुदवाया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है. एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर मौके पर पहुंच चुके हें. मौके पर भारी भीड़ देखी जा रही है. बच्ची बोरवेल के बीच फंसी हुई बताई जा रही है. बोरवेल से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दे रही है. इस बोरवेल से दो दिन पहले पाइप बाहर निकाले गए थे. इसे ढका नहीं गया था, जिसके बाद यह हादसा हो गया. 

दौसा में बड़ा बोरवेल हादसा

गौरतलब है कि राजस्थान में हाल ही में दौसा जिले में बड़ा बोरवेल हादसा हुआ. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में मासूम आर्यन खुले बोरवेल में गिर गया. उसे बचाने को लेकर करीब 56 घंटे तक बचाव अभियान को चलाया गया. मगर आर्यन को बचाया नहीं जा सका. उस  दौरान खुले बोरवेल को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. मगर एक बार फिर इस तरह का हादसा देखने को मिल रहा है. 

 

newsnation Jaipur rajasthan Borewell Newsnationlatestnews 150 Feet Deep Borewell
      
Advertisment