उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 14 सितंबर तक बढ़ा

उत्तराखंड में कोरोना के केसों (Corona Case) की रोकथाम के लिए सरकार ने सोमवार को अहम फैसला लिया है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
covid19

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 14 सितंबर तक बढ़ा ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तराखंड में कोरोना के केसों (Corona Case) की रोकथाम के लिए सरकार ने सोमवार को अहम फैसला लिया है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब राज्य में 14 सितंबर तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. आपको बता दें कि राज्य में वर्तमान में चल रहा कोरोना कर्फ्यू 7 सितंबर को सुबह 6 बजे खत्म होना था. हालांकि, कोरोना कर्फ्यू बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में सभी नियम पहले जैसे ही जारी रहेंगे. इस दौरान वैक्सीनेशन कार्यक्रम पहले जैसा ही चलता रहेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी : भाजपा

उत्तराखंड में सभी बाजार हफ्ते में 6 दिन खुल रहे हैं. राज्य सरकार ने शॉपिंग माल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दे रखी है. सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थानों को खोलने की मंजूरी दी जा चुकी है. पूरी क्षमता के साथ सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यलाय खुले हैं. प्रदेश के अंदर आवाजाही पूरी तरह खुले हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रोजाना 40,000 से ज्यादा कोविड मामले दर्ज करने के बाद, भारत में पिछले 24 घंटों में 38,948 नए मामलों के साथ मामूली गिरावट देखी गई, जिससे कुल मामलों की संख्या 3,30,27,621 तक पहुंच गई है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को दी. 

बीते 24 घंटे में देश ने कोविड के कारण 219 नई मौतें दर्ज कीं, जिससे कुल मृत्यु दर 4,40,752 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल 43,903 कोविड संक्रमित मरीज ठीक हुए या उन्हें छुट्टी दे दी गई, जिससे कोविड से ठीक होने की संख्या 3,21,81,995 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड की रिकवरी दर 97.44 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : पहले मैच में क्‍या हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग इलेवन 

देश में कोविड के सक्रिय मामले 4,04,874 हैं, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से भारत की दैनिक कोविड पॉजिटिविटी दर 2.76 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.58 प्रतिशत थी. यह पिछले 73 दिनों से 3 फीसदी से कम है.

मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि देश में अब तक कुल 53,14,68,867 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 14,10,649 नमूनों का परीक्षण किया गया. भारत ने अब तक कोविड टीकों की 68.75 करोड़ खुराकें दी हैं, जिसमें से पिछले 24 घंटों में 25,23,089 लोगों को खुराकें दी गई हैं.

Source : News Nation Bureau

COVID curfew in Uttarakhand Corona Case in Uttarakhand Uttarakhand government Uttarakhand COVID curfew extends
      
Advertisment