Uttarakhand Flood and Landslide: देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला है. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद से ही यहां रेस्क्यू जारी है. धराली पहुंची एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है.
Uttarakhand Flood and Landslide: देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला है. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद से ही यहां रेस्क्यू जारी है. धराली पहुंची एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है. अब तक 200 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. जबकि 5 लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मौत की जानकारी मिल रही है. हालांकि कई लोग लापता भी हैं.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सेना और ITBP भी मौके पर मौजूद हैं. यही नहीं प्रशासन से लेकर सरकार तक हर कोई पल-पल की अपडेट ले रहा है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार सीएम धामी से बात कर स्थिति जानी.
न्यूज नेशन टीम की पल-पल पर नजर
ndrf की 3 टीमें रास्ते में हैं क्योंकि रास्ता बाधित हैं. हर्षिल में आर्मी के 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को ही सुखीटॉप में भी बादल फटने की जानकारी मिली थी. हालांकि यहां पर किसी भी तरह के कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. ऋषिकेष - उत्तरकाशी हाईवे भी बाधित बताया जा रहा है. जैसे ही मौसम खुलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन में भी तेजी आएगी. न्यूज नेशन की टीम ग्राउंड जीरो से पल-पल की अपडेट दे रही है.
रिलिफ कैंप स्थापित किए गए हैं. वहीं एनडीआरएफ की टीम समन्वय बनाने का भी काम कर रही है. राहत शिविर लगाकर अब तक 200 लोगों को बचाया गया है बाकि लोगों की खोज हो रही है.. 60 लोग वहां एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें - Uttarkashi Ground Report: उत्तरकाशी में कुदरत ने मचाई भारी तबाही, जानें अब कैसे हैं वहां के हालात