/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/21/housecollapsed-90.jpg)
house collapsed( Photo Credit : (फोटो-ANI))
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले के चैसर गांव में आज सुबह एक घर ढहने (House Collapsed) से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. चोट लगने के बाद शख्स की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पहुंची. इसके बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया.
Uttarakhand: A man and his two children died after their house collapsed in Chaisar village of Pithoragarh district earlier this morning. Wife of the man admitted to a hospital after sustaining injuries. District Administration and Police team present at the spot. pic.twitter.com/2dsBGkIvVj
— ANI (@ANI) August 21, 2020
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के लिए बारिश मुसबीत बनकर बरस रही है. आए दिन राज्य के कई इलाकों से घर ढहने और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. यहां के लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: BJP विधायक महेश नेगी ने दर्ज कराया अपना बयान, कहा- तैयार हूं DNA टेस्ट के लिए
जिला मजिस्ट्रेट वी. के. जोगडांडे ने बताया कि चैसर गांव में तड़के तीन बजे एक मकान ढह गया. हादसे में मकान मालिक कुशल नाथ और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. उनकी पत्नी हादसे में घायल हुई हैं.
उन्होंने कहा कि मकान शायद पुराना होने की वजह से ढह गया, क्योंकि हादसे के समय तेज बारिश नहीं थी. डीएम ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस दलों ने नाथ की पत्नी को बचाया और मलबे में से शवों को भी बाहर निकाला.
Source : News Nation Bureau