New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/11/traffic-news-2025-08-11-12-58-56.jpg)
traffic news Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से 14 अगस्त होने वाला है. यातायात को लेकर आसपास की व्यवस्था न बिगड़े इसका ख्याल रखा गया है.
traffic news Photograph: (social media)
उत्तर प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाला है. इस दौरान विधानसभा और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात की व्यवस्था न बिगड़े इसका ख्याल रखा गया है. इसके लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लागू कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस शहरवासियों से यह अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों को चुनें. इस तरह से जाम से बचा जा सकता है.
विधानभवन के आसपास आम वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. केवल आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली बसों को इजाजत होगी. बंदरियागा के चौराहे के करीब राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ मोड़ और विधानभवन की ओर जाने वाले वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएंगे. डीएसओ चौराहा, हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानभवन की ओर जाने वाले वाहन पार्क रोड और मेफेयर तिराहा से होकर गुजरेगा.
रॉयल होटल चौराहा पर विधानभवन से हजरतगंज की ओर आवागमन को रोका गया है. यहां पर वाहन कैसरबाग, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज से जाएंगे. संकल्प वाटिका पुल तिराहा के पास महानगर से आने वाली बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन के बजाय बैकुण्ठ धाम, 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से होकर जाने वाली हैं.
केकेसी तिराहा से चारबाग की ओर जाने वाली बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानभवन के बजाय लोको, कैंट, बर्लिंग्टन से कैसरबाग जाने वाली हैं.गोमतीनगर में विधानभवन की बजाए बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, कैसरबाग या 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से होकर जाएंगी. सिकंदरबाग चौराहा पर हजरतगंज की ओर आना जान बंद रहेगा. वाहन जागरण चौराहा, बालू अड्डा, 1090, चिरैयाझील से निकल सकेंगे.
परिवर्तन चौक और हिन्दी संस्थान तिराहा पर हजरतगंज से विधानभवन जाने पर रोक. वाहन कैसरबाग, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, 1090, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से गुजरेंगे. डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा और रॉयल होटल की तरफ वाहन हजरतगंज, मेफेयर या बर्लिंग्टन, कैंट से होकर जाने वाले हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें. वैकल्पिक रास्तों का चयन करें. इससे यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी. जाम की स्थिति से बचा जा सकता है. आपात हालात में ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक के सांसदों का मार्च, हिरासत में लिए गए राहुल, प्रियंका समेत कई नेता