Dehradun: उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सिख तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कीर्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागवान और लक्षमोली के बीच हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, टाटा 407 ट्रक (नंबर UK14CA-0219) गलत दिशा से आ रहा था और उसने सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक (नंबर PB23AA-9869) को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दोनों युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा पूरी कर ऋषिकेश लौट रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह (28 वर्ष), पुत्र लखवीर सिंह, निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला और गुरदीप सिंह (22 वर्ष), पुत्र विन्दर सिंह, निवासी ग्राम पोला, थाना व जिला पटियाला के रूप में हुई है. दोनों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा के बाद अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे.
कोतवाली प्रभारी ने कही ये बात
कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि हादसे के समय ट्रक रामकिशोर चला रहा था, जो पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिद्याणी का निवासी है. ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में यह भयानक हादसा हुआ.
ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी में भेज दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजन भी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Himachal Road Accident : सिरमौर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 4 लोगों की गई जान
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accident: भिलाई में दर्दनाक हादसा, नए नवेले दंपति को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत