Bhilai: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. शुक्रवार देर रात खुर्सीपार थाना क्षेत्र के पावर हाउस ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है.
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 28 वर्षीय मुकेश कुर्रे और 26 वर्षीय कमलेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई है, जो कोहका (वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र) के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात दोनों अपनी मौसी के घर खाना खाने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे पावर हाउस ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी रायपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें पीछे से रौंद डाला. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और मौके पर ही उनकी जान चली गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शासकीय अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया. हादसे की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बदहवास हालत में अस्पताल और घटना स्थल पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
परिवार के लोगों ने बताया कि मुकेश और कमलेश्वरी की शादी को अभी केवल दो महीने ही हुए थे. दोनों एक सुखद जीवन की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन एक लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने उनका सपना और जीवन दोनों ही छीन लिया.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुखनंदन राठौर ने मीडिया को जानकारी दी कि यह हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ है. अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से दंपति की जान गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि फरार ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: गाजीपुर में कार और बाइक की जोरदार भिडंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पसर गया मातम