/newsnation/media/media_files/2025/06/25/tehri-leopard-attack-2025-06-25-19-37-00.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. ग्राम पंचायत जौंदला में अपनी गौशाला जा रहे किसान पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान पाली मल्ली तोक निवासी मनवर सिंह (54) के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
सुबह गौशाला गए किसान का नहीं मिला पता
ग्राम प्रधान अनिल नेगी और ग्रामीण देवेंद्र चमोली के अनुसार, बुधवार सुबह करीब पांच बजे मनवर सिंह रोज की तरह अपनी गौशाला गए थे. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान गौशाला के पास खून के निशान मिले. जब लोग आगे बढ़े तो करीब 200 मीटर की दूरी पर मनवर सिंह का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मनवर सिंह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. वह खेती-बाड़ी से परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा देहरादून में पढ़ाई कर रहा है. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक भरत सिंह चौधरी, पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, जिला पंचायत सदस्य गंभीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने, गांव में पिंजरा लगाने और मृतक के एक परिजन को रोजगार देने की मांग की है.
गुलदार की तलाश जारी
वन विभाग ने तत्काल राहत के तौर पर मृतक के परिजनों को 1 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है. डीएफओ रजत सुमन ने बताया कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और रेपिड रिस्पांस टीम (RRT) गठित कर दी गई है, जो लगातार इलाके में निगरानी रखेगी. उन्होंने बताया कि गुलदार के लार के सैंपल ले लिए गए हैं ताकि उसकी पहचान की जा सके और आगे की कार्रवाई में मदद मिल सके. फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: गुलदार ने 4 साल की बच्ची को बनाया शिकार, मासूम की लाश मिलने से फैली दहशत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us