UK Road Accident: ट्रक ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर, मौके पर मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

Roorkee Road Accident: रुड़की में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस घटना के घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गए और गुस्से में शव रखकर हंगामा करने लगे.

Roorkee Road Accident: रुड़की में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस घटना के घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गए और गुस्से में शव रखकर हंगामा करने लगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Roorkee road accident

Roorkee road accident Photograph: (social)

UK Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और ग्रामीण इकट्ठे हो गए और हंगामे पर उतर आए. सभी ने मिलकर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. हालांकि, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के लक्सर का है. मृतक की पहचान लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित खड़ंजाकुतुबपुर निवासी सुमित (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सुमित शुक्रवार की सुबह घर से किसी काम से लक्सर जा रहा था.  वह लक्सर-रायसी मार्ग पर कुछ दूर ही पहुंचा था कि एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सुमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.  

शव रखकर लगाया जाम

इधर, इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसे देख ट्रक चालक डर गया और मौके से भाग निकला.  वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बवाल मचा दिया. सभी इतने आक्रोश में आ गये कि उन्होंने लक्सर-रायसी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा डाला.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने प्रयागराज में किया 'मां की रसोई' का उद्घाटन, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

पुलिस का आया बयान

इधर, सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुट गया. दूसरी ओर परिजनों ने भी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जिद पकड़ ली. इस पूरी बहस की वजह से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और सभी ने रास्ता खाली कर दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिकायत मिलने पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Uttarakhand News uttarakhand news in hindi dehradun Road Accident uk news state news roorkee state News in Hindi UK News in hindi Dehradun accident
      
Advertisment