Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करती थी. वारदात शनिवार देर शाम सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलौर गंगनहर पुल पर हुई.
ये है पूरा मामला
आरोपी की पहचान ग्राम ढालूवाला निवासी प्रदीप धीमान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, उसकी बेटी प्राची एक गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करती थी और उसी से विवाह करना चाहती थी. पिता इस रिश्ते से नाराज था और बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने खौफनाक कदम उठाया.
शनिवार शाम को प्रदीप धीमान ने बेटी को बाइक पर बैठाया और उसे मंगलौर गंगनहर पुल ले गया. वहां पहुंचकर उसने बाइक को एक किनारे खड़ा किया और अपनी बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया.
घटना के समय वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने यह सब देख लिया. उन्होंने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस को कांवड़ियों ने किया सूचित
कांवड़ियों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही एसएसआई रफत अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में लिया गया.
पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, शनिवार रात और रविवार को भी चलाए गए अभियान में अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
सर्च ऑपरेशन लगातार जारी
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने मीडिया को बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की तलाश अब भी जारी है और गंगनहर में सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार विकास निलंबित, 10 लाख की लेन-देन में फंसे
यह भी पढ़ें: Haridwar News: नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, बॉडी पर कुछ मार्क्स मिलने से चौंकी पुलिस