'राज्य के जनसंपर्क क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान', PRSI राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर विमोचन में बोले राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

All India Public Relations Conference 2025: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार को देहरादून में पीआरएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर का विमोचन किया.

All India Public Relations Conference 2025: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार को देहरादून में पीआरएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर का विमोचन किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Naresh Bansal PRSI Summit

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया PRSI राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर विमोचन

All India Public Relations Conference 2025: इस बार अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन– 2025 का आयोजन दिसंबर में देहरादून में किया जाएगा. इस सम्मेलन के ब्रोशर जारी कर दिया गया है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार को पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) देहरादून के ब्रोशर का विमोचन किया. यह ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस का 47वां सम्मेलन है जिसका आयोजन देहरादून में तीन दिनों तक चलेगा.

Advertisment

कब होगा सम्मेलन का आयोजन

इस बार ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस-2025 का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक देहरादून में होगा. इस बार के सम्मेलन का विषय 'विकसित भारत @ 2047 के लिए जनसंपर्क विज़न' रखा गया है. ब्रोशर विमोचन के दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि, ये जनसंपर्क समाज, सरकार और जनता के बीच एक सशक्त सेतु की तरह काम करता है.

सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह जनसंपर्क केवल सूचना का प्रसार नहीं, बल्कि संवाद, विश्वास और सकारात्मक सोच के माध्यम से विकास को नई दिशा देने का भी जरिया है. उन्होंने आगे कहा कि विकास योजनाओं और कार्यक्रमों से जनता को जोड़ने में जनसंपर्क अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन न सिर्फ विचारों के आदान-प्रदान का मंच बनेगा, बल्कि 2047 तक भारत के विकसित होने की दृष्टि को सशक्त बनाने में भी अहम योगदान देगा.

इस सम्मेलन से राज्य को मिलेगी नई पहचान- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

उन्होंने आगे कहा कि, उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, ऐसे में देहरादून में इस स्तर का आयोजन होना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस सम्मेलन से राज्य के जनसंपर्क क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी. साथ ही युवा पेशेवरों को सीखने और समझने का भी अवसर मिलेगा.

वहीं पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय जनसंपर्क के महाकुंभ के रूप में आयोजित होने वाला ये राष्ट्रीय सम्मेलन देशभर से जनसंपर्क विशेषज्ञों, मीडिया प्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और शिक्षाविदों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन के दौरान जनसंपर्क के बदलते परिदृश्य, डिजिटल मीडिया की भूमिका और लोक-संचार के नए आयामों समेत विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत की जाएगी.

क्या है इस सम्मेलन का उद्देश्य

बता दें कि देहरादून में होने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य जनसंपर्क के क्षेत्र में नए प्रयोगों और सफल पहलों को साझा करना है, जिससे भविष्य के भारत के लिए एक सशक्त और संवेदनशील जनसंपर्क तंत्र को तैयार किया जा सके. इस विमोचन कार्यक्रम में पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट, सदस्य अनिल वर्मा, वैभव गोयल, संजय पांडे, नवीन कंडारी, दीपक नौटियाल, सुशील सती, सुनील राणा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पूजा होगी भव्य और दिव्य, सीएम रेखा गुप्ता ने की तैयारियों की घोषणा

ये भी पढ़ें: सबरीमाला यात्रा के दौरान हादसे से बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कंक्रीट के गड्ढे में फंसा चॉपर, सामने आया Video

Uttarakhand News uttarakhand news in hindi Dehradun news Naresh Bansal Rajya Sabha MP Naresh Bansal PRSI National conference 2025
Advertisment