Uttarakhand News: दशहरे के बाद से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था. पहले प्रदेश में ग्रैप-2 लागू किया गया था, लेकिन लगातार प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रदेश में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया था. वहीं, अब राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम होता देखा प्रदेश से ग्रैप-4 हटाने की अनुमति मिल गई है.
दिल्ली में पुरानी बसों की होगी एंट्री
इससे उत्तराखंड परिवहन निगम को बड़ी राहत मिली है क्योंकि ग्रैप-4 के लागू होने के बाद से उत्तराखंड रोडवेज की 194 बस पिछले 20 दिनों से खड़ी पड़ी थी. ग्रैप-4 लागू होने के बाद से दिल्ली में सिर्फ बीएस-6 मॉडल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें ही प्रवेश कर सकती थी. वहीं, अब ग्रैप-2 लागू होने से दिल्ली में पुरानी बसों को भी एंट्री दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Sambhal Update: जुमे की नामाज को लेकर संभल में तीन लेयर सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी
यात्रियों का दिल्ली आना हुआ आसान
दरअसल, उत्तराखंड रोडवेज की करीब 504 बसे दिल्ली आती है, लेकिन ग्रैप-4 लागू होने की वजह से 194 बसों का दिल्ली में आने पर पाबंदी लग गई थी. वहीं, नए साल से दिल्ली में बीएस-6 के अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को ही एंट्री दी जा सकती है. इसे लेकर भी दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
दिल्ली से हटा ग्रैप-4
हालांकि, फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड रोडवेज की बसे दिल्ली में एंट्री ले सकती है. इस आदेश का पालन तब तक किया जा सकता है, जब तक AQI लेवल 350 के ऊपर नहीं जाता है. जैसे ही एक्यूआई लेवल 350 के ऊपर जाएगी, एक बार फिर से प्रदेश में ग्रैप-4 लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी के लोग हो जाएं सावधान! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
सर्वोच्च न्यायलय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में फिलहाल ग्रैप-2 लागू रहेगा. उत्तराखंड परिवहन निगम भी इस तैयारी में जुट चुकी है कि वह जल्द ही अपने 194 बसों को रिप्लेस कर दें. इसे लेकर काम चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों को सेहत संबंधी कई समस्याएं हो रही थी. गले में जलन, आंखों में जलन, सांस लेने में समस्या तो आम हो गई थी. वहीं, अब दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. जिसे देखते हुए ग्रैप-4 को हटा दिया गया है.