UP Weather: यूपी के लोग हो जाएं सावधान! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert: अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up rain  ALERT

यूपी के लोग हो जाएं सावधान

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री होने वाली है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया जा चुका है. यूपी पर भी फेंगल तूफान का असर देखा जा सकता है. अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

Advertisment

यूपी में बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 8-9 दिसंबर को गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी. जिसकी वजह से एकाएक ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रहेगी. इस दौरान भी प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा. 

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में महाकुम्भ तो काशी में होगा अर्ध कुम्भ, आएंगे 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु

इन जिलों में होगी बारिश-

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, शामली, रामपुर, बिजनौर, बदायूं, अमरोहा, पीलीभीत, मुरादाबाद, अंबेडकनगर, सुल्लातनपुर, अयोध्या, कानपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई, बहराइच, गोंडा, अमेठी, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज शामिल है. 

उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भी ठंड बढ़ने वाली है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जिसके बाद न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिनों में 7-9 डिग्री पहुंच जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर देखा जाएगा. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में बारिश दर्ज की जा सकती है. केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश दर्ज की जा सकती है.

 

UP rain alert UP weather UP Weather News UP Weather Forecast
      
Advertisment