PM Modi in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बोले पीएम मोदी- पहाड़ों में ड्रोन से दवाओं की होगी डिलीवरी, लेकिन...

PM Modi in Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित हुईं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi Uttarakhand

PM Modi in Uttarakhand( Photo Credit : ANI)

PM Modi in Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है. उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : MP Election: मध्य प्रदेश में बिना CM फेस के चुनाव में जाने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने हाल ही में लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स हाल ही में समाप्त हुए हैं इसमें भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने शतक लगाया. 100 से अधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे. उन्होंने यह भी कहा कि वन रैंक-वन पेंशन की उनकी दशकों पुरानी मांग को हमारी ही सरकार ने पूरा किया है. अब तक वन रैंक-वन पेंशन के तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हमारी सरकार पूर्व सैनिकों को दे चुकी है. इसका लाभ उत्तराखंड के भी 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों के परिवार को मिला है.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections : BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें टिकट मिलने के बाद क्या बोले रमन सिंह

PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने की घोषणा की है. ड्रोन के माध्यम खेतों में दवा, खाद, बीज पहुंचाए जा सकेंगे. पहाड़ में ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी भी तेजी से होगी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पहले की सरकारों ने इस डर से बॉर्डर एरिया का विकास नहीं किया कि कहीं दुश्मन इसका फायदा उठाकर अंदर ना आ जाए. आज का नया भारत पहले की सरकारों की इस डरी हुई सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

Jageshwar Dham Narendra Modi PM Modi Uttarakhand Visit update PM modi PM Modi Uttarakhand visit PM Modi Uttarakhand today
      
Advertisment