Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 5 की मौत

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी में बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में 5 की मौत हो चुकी है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन रेस्क्यू के लिए पहुंच गया.

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी में बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में 5 की मौत हो चुकी है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन रेस्क्यू के लिए पहुंच गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pauri bus accident 1

Pauri bus accident 1 Photograph: (news nation)

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी शहर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की आशंका है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए मौके पर प्रशासन पहुंच गया .  

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार,ये भयानक दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार  मिनी बस संख्या-(UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी. इस बीच तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास पहुंचते ही बस खाई में जा गिरी. बस में लगभग 18 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की जान चली गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए हैं.

बसे के उड़े परखच्चे

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 5 लोगों के मौत की सूचना है जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ स्थानीय लोगों ने भी घायलों के बचाव के लिए आगे आकर मदद की.

ग्रामीणों का मिल रहा सहयोगा

ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू हो चुका है. बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया. वहीं, जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं.

एक दिन में 3 हादसे

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार 12 जनवरी को तीन हादसे देखने को मिले हैं. यहां पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ. जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. इसमें एक पर्यटक की जान चली गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई. जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें:CCTV: मोबाइल को चार्ज‍िंग पर लगाते ही फटी बैटरी, दुकानदार की आंख में घुस गए चीथड़े

Uttarakhand Uttarakhand News Dehradun news Pauri Garhwal Dehradun News in Hindi uk news state news pauri garhwal bus accident pauri state News in Hindi UK News in hindi Pauri Garhwal accident Pauri Garhwal hadsa
Advertisment