ग्राउंड जीरों पर पहुंची न्यूज नेशन की टीम, धराली में मची तबाही का लिया ब्योरा

पांच अगस्त को धराली में आया सैलाब सब कुछ बहा ले गया. यहां पर न्यूजनेशन टीम ग्राउंड जीरों पर पहुंची और उसने हालात का जायजा लिया. 

पांच अगस्त को धराली में आया सैलाब सब कुछ बहा ले गया. यहां पर न्यूजनेशन टीम ग्राउंड जीरों पर पहुंची और उसने हालात का जायजा लिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

पांच अगस्त को जब धराली में सैलाब आया तो सबकुछ बहा ले गया. अब न्यूजनेशन की टीम ने ग्राउंड जीरों पर पहुंच घटनास्थल का पूरा ब्योरा लिया. रास्ते न होने के बाद भी न्यूज नेशन की टीम ने पहाड़ों   पर कठिन चढ़ाई करके यहां पर पहुंची. टीम ने यहां पर हालात का जायजा लिया. आपको बता दें कि पांच अगस्त को यहां पर बादल फटने के कारण भारी सैलाब आया. इसने कई होटलों और मकानों को ध्वस्त कर दिया. इस सैलाब में कई इमारतें जमींदोज हो गईं.  

Advertisment

सेना का बेस कैंप तबाह हुआ

बीते 5 अगस्त 2025 को खरी गंगा नदी में अचानक सैलाब ने धराली कस्बे को तहस नहस कर दिया. मकान, होटल, दुकानें और सड़कें मलबे में सब दफन हो गईं. गंगोत्री हाईवे टूट गया. कई इलाके   पूरी तरह कट गए. धराली से कुछ ही दूरी पर स्थि​त हर्षिल में काफी नुकसान हुआ है. यहां सेना का बेस कैंप तबाह हुआ. कभी घना कोहरा, बारिश और ध्वस्त संचार व्यवस्था ने राहत व बचाव कार्यों को काफी जटिल कर दिया. भारतीय सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें इस आपदा से लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive : Dharali पहुंचने वाला पहला चैनल बना News Nation, देखिए वहां के हालात

Uttarakhand
      
Advertisment