पांच अगस्त को जब धराली में सैलाब आया तो सबकुछ बहा ले गया. अब न्यूजनेशन की टीम ने ग्राउंड जीरों पर पहुंच घटनास्थल का पूरा ब्योरा लिया. रास्ते न होने के बाद भी न्यूज नेशन की टीम ने पहाड़ों पर कठिन चढ़ाई करके यहां पर पहुंची. टीम ने यहां पर हालात का जायजा लिया. आपको बता दें कि पांच अगस्त को यहां पर बादल फटने के कारण भारी सैलाब आया. इसने कई होटलों और मकानों को ध्वस्त कर दिया. इस सैलाब में कई इमारतें जमींदोज हो गईं.
सेना का बेस कैंप तबाह हुआ
बीते 5 अगस्त 2025 को खरी गंगा नदी में अचानक सैलाब ने धराली कस्बे को तहस नहस कर दिया. मकान, होटल, दुकानें और सड़कें मलबे में सब दफन हो गईं. गंगोत्री हाईवे टूट गया. कई इलाके पूरी तरह कट गए. धराली से कुछ ही दूरी पर स्थित हर्षिल में काफी नुकसान हुआ है. यहां सेना का बेस कैंप तबाह हुआ. कभी घना कोहरा, बारिश और ध्वस्त संचार व्यवस्था ने राहत व बचाव कार्यों को काफी जटिल कर दिया. भारतीय सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें इस आपदा से लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive : Dharali पहुंचने वाला पहला चैनल बना News Nation, देखिए वहां के हालात