Advertisment

मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी में बंद रहेंगे स्कूल

 मौसम विभाग ने राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश के सुदूर दक्षिणवर्ती राज्य केरल में बारिश से भारी तबाही मची है. राज्य में बाढ़, भू-स्खलन से कई लोगों की जान जा चुकी है. अब देश के उत्तर में स्थित उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग ने राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 18 अक्टूबर को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पहाड़ी जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश (Heavy Rainfall) हो सकती है. वहीं, 3500 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, "जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मध्य सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही लाइफ लाइन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं."

यह भी पढ़ें: दशहरे पर कर्नल कोठियाल ने जलाया बेरोजगारी का रावण, जानें क्या लिया प्रण

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और पर्यटकों तथा चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष ध्यान रखने की अपील की है. धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से स्थिति की जानकारी ली और पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की जाए. 

HIGHLIGHTS

  • मौसम विभाग ने दी राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी
  • उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 18 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और पर्यटकों को विशेष ध्यान रखने की अपील
imd heavy rainfall Rain Alert in Uttarakhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment