/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/ima-dehradun-81.jpg)
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आज, 423 कैडेट्स होंगे पास आउट( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने इस बार आईएमए के मुख्य अतिथि हैं, जो ड्रिल स्क्वायर पहुंच गए हैं. आईएमए (IMA) से आज 423 कैडेट्स पास आउट होंगे. 333 कैडेट्स भारतीय सेना के अधिकारी बनेंगे, जबकि 90 मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स भी पास आउट होंगे.
#WATCH: Army chief General MM Naravane reviews the Passing Out Parade of 423 officers at Indian Military Academy (IMA) in Dehradun, Uttarakhand. pic.twitter.com/H7b4Vjmud4
— ANI (@ANI) June 13, 2020
यह भी पढ़ें: कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पिछले साल 382 कैडेट्स पास आउट हुए थे. पासिंग आउट परेड के बाद 382 कैडेट्स को सेना में शामिल किया गया. 382 जेंटलमैन कैडेट्स (जीसीएस) के अलावा, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और ताजिकिस्तान के नौ मित्र देशों से संबंधित 77 अन्य कैडेट्स भी संस्थान से पास आउट हुए थे.
यह भी पढ़ें: Covid-19 संकट के बीच PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर 16-17 जून को CMs से करेंगे वार्ता
कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सावधानी के साथ यह पासिंग आउट परेड कराई जा रही है. परेड के लिए कई ग्रुप होते हैं. इस दौरान दो कैडेट्स के बीच आधा मीटर दूरी का फासला होता है. इस बार घातक वायरस के वजह से सावधानी के तौर पर हर कैडेट के चेहरे पर मास्क और हाथों में ग्लब्स हैं.
Source : News Nation Bureau