डीआईजी और एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Dehradun: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' विवाद अब उत्तराखंड तक पहुंच चुका है. रविवार को राजधानी देहरादून के पटेल नगर इलाके में इस विवाद को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला. यहां सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते भीड़ ने थाना पटेल नगर को घेर लिया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
सड़क पर जमकर हुआ हंगामा
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और यातायात ठप हो गया. कई जगह पोस्टर लगाए गए और 'आई लव मोहम्मद' के नारे लगाए गए. अचानक हुई इस हलचल से स्थानीय लोग सहम गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ बेकाबू होती चली गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया. पटेल नगर थाने के बाहर तनाव बढ़ता देख भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. डीआईजी और एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
उत्तराखंड में भी दिखा असर
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत कानपुर से हुई थी. धीरे-धीरे यह मामला बरेली और झांसी तक पहुंचा और अब उत्तराखंड में भी इसका असर दिखाई देने लगा है. देहरादून में हुए बवाल के बाद यह साफ है कि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
क्या कहते हैं स्थानीय सूत्र
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि रविवार की दोपहर कुछ युवकों ने इलाके में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगाए और नारेबाजी शुरू कर दी. धीरे-धीरे सैकड़ों लोग उनके साथ हो गए और सड़क जाम कर दिया गया. इससे आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस फिलहाल पूरे इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए है. आसपास के इलाकों से भी अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: CM Yogi On Bareilly Violence: 'जैसे बरेली में पिटे ऐसे ही पिटोगे'- CM योगी ने उपद्रवियों को चेताया