/newsnation/media/media_files/2025/08/18/roorkee-encounter-2025-08-18-04-15-47.jpg)
Roorkee encounter accused arrested Photograph: (social)
Roorkee: रविवार देर रात सालियर बाईपास पर पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक भी बरामद की है.
ऐसे पकड़ा गया बदमाश
जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली पुलिस रविवार रात करीब 10:30 बजे सालियर बाईपास से पनियाला की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बुलेट सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया. संदेह होने पर जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो युवक ने अचानक पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगा.
घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर सूचना प्रसारित की. आसपास के थानों की टीमें सक्रिय होकर बदमाश की घेराबंदी में जुट गईं. सालियर बाईपास पर पुलिस ने रणनीति बनाकर उसे रोकने की कोशिश की, तभी हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई. घायल हालत में उसे काबू कर पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
ये है आरोपी की पहचान
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील, कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में की है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पूछताछ में सामने आया कि उवेश एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
ये है पूरा मामला
हाल ही में वह एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था. करीब आठ दिन पहले उसने एक किशोर को अगवा कर अम्बर तालाब स्थित पार्क में पिस्टल की नोक पर कुकर्म किया था. इस संबंध में पीड़ित के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना की.
कई गंभीर मुकदमे दर्ज
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने मीडिया को बताया कि आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Mumbai Crime: 80 साल का बुजुर्ग महिलाओं के जाल में फंसा, 9 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार, 734 बार पैसे भेजे