Mumbai Crime: 80 साल का बुजुर्ग महिलाओं के जाल में फंसा, 9 करोड़ रुपये की ठगी का ​शिकार, 734 बार पैसे भेजे

Mumbai Crime: मुंबई में एक 80 साल का बुजुर्ग ऐसा फंसा कि उसके साथ नौ करोड़ रुपये की ठगी हो गई. चार महिलाओं ने मिलकर उसे इमोशल ब्लैकमेल किया.

Mumbai Crime: मुंबई में एक 80 साल का बुजुर्ग ऐसा फंसा कि उसके साथ नौ करोड़ रुपये की ठगी हो गई. चार महिलाओं ने मिलकर उसे इमोशल ब्लैकमेल किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
old man

80 साल बुजुर्ग महिलाओं के जाल में फंसा (social media)

Mumbai Crime: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक 80 साल का बुजुर्ग महिलाओं के जाल में ऐसा फंसा कि उसके साथ करीब 9 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. यह सब 734 बार पैसे भेजने पर हुआ. आपको बता दें कि अप्रैल 2023 से बुजुर्ग फेसबुक मशगूल रहने लगा था. यहां पर उसकी मुलाकात महिला शार्वी से हुई. महिला को बुजुर्ग ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. पहले उसने मना कर दिया, बाद में शार्वी ने ही खुद रिक्वेस्ट भेज दी. इसके बाद दोनों की चैटिंग शुरू हो गई. उसने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बातचीत शुरू कर दी. 

Advertisment

बुर्जुग को इमोशनल ब्लैकमेल किया

शार्वी ने खुद को तलाकशुदा बताया था. उसने खुद को दो बच्चों की मां बताया और कहा कि वह कई परेशानियों से जूझ रही है. कभी बच्चों की बीमारी तो कभी घर की तंगी का बहाना बनाया गया और बुर्जुग को इमोशनल ब्लैकमेल किया गया. इसके बाद कहानी में कई किरदार आते गए. दिनाज नाम की एक और महिला आई. इसने अश्लील मैसेज भेजने की शुरू कर दिए और बुजुर्ग से कभी बीमार बच्चा, इलाज का बहाना मारती रही. 

दिनाज ने आत्महत्या की धमकी दी

उसके खुद को शार्वी की बहन बताया. उसने कहा शार्वी अब इस दुनिया में नहीं रही. मरने से पहले चाहती थी कि बुजुर्ग उसका अस्पताल का बिल चुका दे. दिनाज ने व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट तक भेजे. इसके बाद पैसे ले लिए. जब बुजुर्ग ने पैसों को लौटाने की बात कही तो दिनाज ने आत्महत्या की धमकी दी. इसके बाद जैस्मीन नाम की महिला सामने आई. वह खुद को दिनाज की दोस्त बताकर सहायता की गुहार लगाती रही. बुजुर्ग ने उसे भी पैसे भेजे. एक के बाद एक कहानी सामने आती गई. बुजुर्ग उसमें उलझते गए.

अप्रैल 2023 से जनवरी 2025 के बीच, बुजुर्ग ने कुल 734 बार पैसे ट्रांसफर किए. इसके रकम थी करीब 8.7 करोड़ है. सारी सेविंग्स खत्म हो गईं, तो उन्होंने बहू 2 लाख उधार लिए. फिर बेटे से 5 लाख मांगे. इस दौरान बेटे को शक हुआ. उसने पूछा और सारा सच सामने आ गया. जब सच  सामने आया तो बुजुर्ग को जबरदस्त सदमा पहुंचा. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि बुजुर्ग को डिमेंशिया है. 

ताकत धीरे-धीरे खत्म होती

उसे ऐसी बीमारी थी, जिसमें याददाश्त खत्म हो जाती है. इसमें समझने की ताकत धीरे-धीरे खत्म होती है. 22 जुलाई 2025 को बुजुर्ग ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन ‘1930’ पर शिकायत की. 6 अगस्त को FIR दर्ज हुई. अब पुलिस जांच में जुट गई है. चार महिलाओं के नाम सामने आए हैं. ऐसा शक जताया जा रहा है कि सब एक शातिर ठग गिरोह के हो सकते हैं. 

Viral mumbai news mumbai FIR Mumbai news latest Old man
      
Advertisment