Uttrakhand Weather: देहरादून में भारी बारिश का कहर जारी, जारी हुआ अलर्ट, रहें सावधान

Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बुधवार-बृहस्पतिवार की रात तबाही मच गई। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें एक युवक बह गया।

Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बुधवार-बृहस्पतिवार की रात तबाही मच गई। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें एक युवक बह गया।

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
uttarakhand heavy rain

representational image

Uttarakhand Weather News: देहरादून में बुधवार-बृहस्पतिवार की रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी. रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें एक युवक बह गया. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते कई वाहन रास्तों में फंस गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Advertisment

बुधवार को रहा ये हाल

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब आठ बजे रायपुर क्षेत्र के तपोवन में तेज बारिश के चलते खाले में जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस दौरान लेन नंबर 7 निवासी अनिल नामक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद युवक का शव तपोवन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

यहां भू स्खलन के चलते फंसे 45 वाहन

इधर, भारी बारिश से कालसी क्षेत्र में भूस्खलन हो गया, जिससे इछाड़ी डैम से लालढांग के बीच करीब 45 वाहन फंस गए. राहत की बात रही कि पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रातभर कड़ी मेहनत कर रास्ता साफ कराया और सभी वाहनों को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

भारी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन की सूचना मिली है, जहां मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार और गुरुवार को देहरादून जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.

प्रशासन की लोगों से ये अपील

अलर्ट के अनुसार, बुधवार शाम से ही राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. प्रिंस चौक, मोहकमपुर, रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. पुलिस ने नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को रात में ही सतर्क रहने की चेतावनी दी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदियों और खालों के नजदीक न जाएं तथा मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत

Uttarakhand Uttarakhand weather Uttarakhand weather news uttarakhand weather alert
      
Advertisment