/newsnation/media/media_files/2025/08/04/bihar-road-accident-in-bhagalpur-2025-08-04-09-46-02.png)
सांकेतिक तस्वीर
Haridwar Road Accident: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार लोडर वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ज्वालापुर पीठ बाजार के रहने वाले 60 वर्षीय व्यापारी बिजेंद्र चौहान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक बिजेंद्र चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया. हादसे के बाद लोडर चालक मौका पाकर फरार हो गया.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बिजेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ फेरूपुर स्थित निर्भया फार्म हाउस में एक सगाई समारोह में शामिल होकर वापस ज्वालापुर लौट रहे थे. कार जैसे ही जगजीतपुर क्षेत्र के पास मैंगो फार्म के नजदीक पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर कार में जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे सभी लोग घायल हो गए.
घटनास्थल पर लगा जाम
घटना के बाद स्थल पर जाम लग गया और आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए. राहगीरों ने घायल परिवार को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बिजेंद्र चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी कमलेश, आभा, सतीश और 10 वर्षीय निकुंज का उपचार जारी है. सभी घायलों की स्थिति पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं.
इलाके में पसरा मातम
थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, वहीं स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: शेखपुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में मां-बेटे समेत 5 की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us