Haridwar: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के एक फ्लैट में आग, जान बचाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर तीसरी मंजिल से कूदा

Haridwar News: हरिद्वारा के ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान में आग लगने खबर सामने आई है. इस हादसे में एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. बताया जा रहा कि आग से बचने के लिए उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.  

Haridwar News: हरिद्वारा के ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान में आग लगने खबर सामने आई है. इस हादसे में एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. बताया जा रहा कि आग से बचने के लिए उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire in house

fire in house (social media)

ज्वालापुर क्षेत्र में आधी रात को फ्लैट में आग लगने की खबर सामने आई है. खुद को बचाने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी नीचे गिरकर   चोट लगने से मौत हो गई. इस दौरान पत्नी-बेटा बाल-बाल बच गए. वहीं पालतू कुत्ते की आग में झुलसकर मौत हो गई. अग्निकांड की सूचना प्राप्त होते ही दमकल टीम ने मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया. ऐसा बताया कि कमरे में रूम हीटर जल रहा था, तभी उससे आग लग गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे के करीब नक्षत्र वाटिका कालोनी में मानवेंद्र प्रताप सिंह  के फ्लैट में बुधवार को ढाई बजे के आसपास आग लग गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ukraine के खिलाफ Russia की तरफ से लड़ने वाले भारतीयों का क्या है अपडेट? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी

आग से बचने के लिए मानवेंद्र ने तीसरी मंजिल छलांग लगा दी. यहां पर घायल मानवेंद्र को नजदीक के भूमानंद अस्पताल में लाया गया. पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते दमकल की टीम आग बुझाने में लग गई. वहीं मानवेंद्र प्रताप सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के अनुसार, प्रापर्टी डीलर की पत्नी सोनी सिंह दूसरे कमरे में सो रहे थे. जब आग लगी तो वह नीचे उतर आए. इसके कारण उनकी जान चली गई. हीटर से बेड की प्लाई में आग लगी. डाक्टरों के अनुसार, मानवेंद्र प्रताप सिंह के शरीर की गई हड्डियां टूट गईं. 

दो घंटे में बुझी आग

घर में लगी भीषण आग को बुझाने में दो घंटे का समय लगा. दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत है कि आग दूसरे फ्लैट तक नहीं पहुंची. 

newsnation haridwar Newsnationlatestnews fire in haridwar
Advertisment