/newsnation/media/media_files/2025/09/01/army-and-patanjali-mou-signed-2025-09-01-21-54-11.jpg)
Army and patanjali mou signed Photograph: (NN)
Haridwar: पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है. भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत पूर्व सैनिक कल्याण विभाग और पतंजलि योगग्राम के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है. इस करार के बाद अब पूर्व सैनिक और उनके परिजन पतंजलि में योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी के जरिए नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे. इस योजना से देशभर के लगभग 60 लाख पूर्व सैनिक परिवार सीधे लाभान्वित होंगे.
एमओयू पर हस्ताक्षर और कार्यक्रम का आयोजन
पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड सब एरिया (जेओसी) मेजर जनरल एमपीएस गिल (विशिष्ट सेवा मेडल) और योगगुरु स्वामी रामदेव ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर दोनों ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया.
कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण, कर्नल जितेंद्र कुमार, पतंजलि योगग्राम के सेवा प्रमुख स्वामी आर्यदेव सहित सेना और पतंजलि के वरिष्ठ अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/01/mou-signed-between-army-and-patanjali-2025-09-01-21-55-32.jpg)
स्वामी रामदेव का संबोधन
स्वामी रामदेव ने कहा कि सेना और संत दोनों ही अपने-अपने तरीके से देश की सेवा करते हैं. उन्होंने इसे पतंजलि के लिए गर्व का अवसर बताया और कहा कि भविष्य में इस योजना को वर्तमान सैनिकों तक भी विस्तार मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि पतंजलि में रोजाना 3000 से अधिक मरीज भर्ती होते हैं और लक्ष्य इसे 5000 तक पहुंचाने का है.
रामदेव ने दावा किया कि योग और आयुर्वेद से कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, स्पाइन और बीपी जैसी गंभीर बीमारियों का सफल इलाज किया गया है. उन्होंने कहा, 'योग शरीर को शक्ति देता है, आयुर्वेद जीवनशैली को संतुलित करता है और नेचुरोपैथी शरीर का शुद्धिकरण करती है.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/01/baba-ramdev-with-army-officers-2025-09-01-21-56-44.jpg)
सेना की प्रतिक्रिया और भविष्य की योजनाएं
मेजर जनरल एमपीएस गिल ने कहा कि यह अनुबंध लंबे समय से लंबित था और अब इसे साकार कर पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस योजना में सेवारत सैनिकों को भी शामिल करने पर विचार होगा.
उन्होंने पतंजलि की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और एलोपैथी का समन्वय कर समग्र चिकित्सा पद्धति के जरिए मरीजों को उपचार मिलेगा.
आचार्य बालकृष्ण की घोषणा
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि सदैव नवाचार और सेवा के पथ पर अग्रसर रहा है. उन्होंने घोषणा की कि सभी पूर्व सैनिकों को पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड नि:शुल्क दिया जाएगा, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल है.
इस करार के बाद पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत मुफ्त इलाज का बड़ा अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी, पतंजलि योगपीठ से जुड़े पदाधिकारी और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: Patanjali News: पतंजलि के पैकेजिंग मॉडल ने बदल दी FMCG की दुनिया, पर्यावरण संरक्षण को दे रही बढ़ावा