New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/15/india-nepal-friendship-bus-60.jpg)
भारी बारिश के बीच नदी में भारत नेपाल मैत्री बस फंसी( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारी बारिश के बीच नदी में भारत नेपाल मैत्री बस फंसी( Photo Credit : File Photo)
Haridwar-Bijnor Border : देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों पर इस वर्ष जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के बीच हरिद्वार बिजनौर सीमा पर भारत नेपाल मैत्री बस नदी में फंस गई. इस दौरान बस में 53 लोग सवार थे. सूचना मिलने ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया. हालांकि, किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : Sanatan Dharma Controversy: सनातन धर्म को लेकर पीएम मोदी ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना तो कांग्रेस का आया ये जवाब
बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से हरिद्वार बिजनौर सीमा पर स्थित कोटावाली नदी उफान पर है, जिससे इस नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त पुल पर वाहनों के आवागमन के लिए रपटा बनाया गया है. इसी रपटे से शुक्रवार की सुबह भारत नेपाल मैत्री बस गुजर रही थी. इसी दौरान अचानक से पानी बढ़ने की वजह से बस नदी में फंस गई है.
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, बनाया ये प्लान
इसके बाद बचाव टीम ने आनन फानन में बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इससे पहले एक बस इसी नदी में फंस गई थी, जिसमें नेपाल के लोग ही सवार थे. आपको बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है. कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Source : News Nation Bureau