Sanatan Dharma Controversy: सनातन धर्म को लेकर पीएम मोदी ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना तो कांग्रेस का आया ये जवाब

Sanatan Dharma Controversy : देश में सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर पीएम मोदी ने आईएनडीआईए पर जमकर हमला बोला है, जिस पर कांग्रेस का भी जवाब सामने आया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

PM Narendra Modi( Photo Credit : ANI)

Sanatan Dharma Controversy : देश में सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ा हुआ है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह सनातन धर्म को भी खत्म करने की बात कही थी तो वहीं उनकी पार्टी डीएमके के वरिष्ठ नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से की थी. डीएमके नेताओं के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने I.N.D.I.A (आईएनडीआईए) पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी रैलियों में सनातन धर्म को लेकर आईएनडीआईए पर कटाक्ष किया तो कांग्रेस ने इसका जवाब दिया है.  

Advertisment

जानें पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में कहा कि इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस 'सनातन धर्म' को मिटाना चाहते हैं, जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी. यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) 'सनातन धर्म' को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने आज सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देश भर के सभी 'सनातनियों' और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा.

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कहा कि अब INDI गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हजारों साल से भारत को एक किए हुए हैं, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं.

जानें कांग्रेस ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर उन्हें ध्यान देना चाहिए. सनातन धर्म 3500 से अधिक वर्षों से जीवित है और अगले 3,500 वर्षों तक जीवित रहेगा. इसके लिए किसी के समर्थन की आवश्यकता नहीं है.

Source : News Nation Bureau

congress INDIA Alliance Sanatan Dharma Controversy INDI alliance PM Narendra Modi Sanatan Dharma
      
Advertisment