चमोली में भारत-चीन सीमा के पास ग्लेशियर टूटा, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ा

भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर सुमना 2 में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी की वजह से यह ग्लेशियर टूटा है. ग्लेशियर टूटने के बाद से ही संपर्क कट चुका है.

भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर सुमना 2 में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी की वजह से यह ग्लेशियर टूटा है. ग्लेशियर टूटने के बाद से ही संपर्क कट चुका है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Glacier in Chamoli

चमोली में भारत-चीन सीमा के पास ग्लेशियर टूटा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तराखंड से तबाही की दस्तक देने एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर सुमना 2 में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी की वजह से यह ग्लेशियर टूटा है. ग्लेशियर टूटने के बाद से ही संपर्क कट चुका है. किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं हो रही है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड के जोशीमठ के पास एक ग्लेशियर फटा है. फिलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार सीमा क्षेत्र सुमना में सीमा सड़क संगठन (BRDO) कैंप के समीप ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद पर शाहरुख खान से मध्यस्थता कराना चाहते थे सीजेआई बोबडे : एससीबीए प्रमुख

घटना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए सीमा सड़क संगठन (BRDO) के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने आगे बताया कि ग्लेशियर फटने से किसी मजदूर या व्यक्ति को नुकसान पहुंचा है या नहीं इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. दूसरी ओर चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीआरओ के मजदूर सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे.

यह भी पढ़ें : कोरोना काल के महायुद्ध से कैसे जीतेंगे अब? अनुराग दीक्षित के साथ देखिये #DeshKiBahas

पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और बर्फबारी होने से सीमा क्षेत्र में वायरलेस टेस भी काम नहीं कर रहे हैं. दरअसल, घटना जोशीमठ से करीब 90 किलोमीटर दूर सुमना नामक स्थान की है. सीमा पर अंतिम चौकी बाड़ाहोती तक यहीं से होकर पहुंचा जाता है. दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहां संचार नेटवर्क भी नहीं है. 

यह भी पढ़ें : गृह मंत्रालय का राज्यों-UT को निर्देश- ऑक्सीजन वाहनों की सुरक्षा हो सुनिश्चित

बता दें कि इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी. वहीं, कई लापता हो गए थे. चमोली हादसे की कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आई थीं. ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों के क्षेत्रों में बाढ़ से जान और माल की क्षति हुई थी

HIGHLIGHTS

  • भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर सुमना 2 में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है
  • बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी की वजह से यह ग्लेशियर टूटा है
  • ग्लेशियर टूटने के बाद से ही संपर्क कट चुका है

 

चमोली uttarakhand-glacier-updates uttarakhand-glacier Rishiganga water level rises Uttarakhand Glacier Burts भारत-चीन सीमा Glacier in Chamoli glacier burst in chamoli Chamoli Glacier burst Rishiganga ऋषिगंगा चमोली ग्लेशियर हादसा ग्लेशियर टूटा
      
Advertisment