Advertisment

कोरोना काल के महायुद्ध से कैसे जीतेंगे अब? अनुराग दीक्षित के साथ देखिये #DeshKiBahas

कोरोना से जंग के लिए केंद्र सरकार एक्शन में है. केंद्र और कोरोना प्रभावित राज्यों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर हालात की समीक्षा की. ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी और दवाओं पर फोकस है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना से जंग के लिए केंद्र सरकार एक्शन में है. केंद्र और कोरोना प्रभावित राज्यों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर हालात की समीक्षा की. ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी और दवाओं पर फोकस है. कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब गरीब परिवारों को दो महीने का मुफ़्त राशन मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ऐलान किया गया है. पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन मिलेगा. राशन कार्ड पर अनाज के कोटे के अतिरिक्त रहेगा. 26000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. कोरोना काल के महायुद्ध से कैसे जीतेंगे अब? अनुराग दीक्षित के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • आज हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • युद्ध लड़ने से काम नहीं चलेगा, बल्कि हमें युद्ध जीतना है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • देश कोरोना से जंग जीतेगा : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • भारत सरकार की ओर से पूरे देश को मदद की जा रही है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • इतनी तेजी से कोरोना के केस आएंगे, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में कोरोना के केस पढ़ रहे हैं : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • इस समय जनता को सरकार की भी मदद करनी चाहिए : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर हर राज्यों के सीएम से बात की है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • केंद्र और राज्यों को मिलकर सहयोग करना है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • विपक्ष के आरोप में सच्चाई नहीं है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • कोरोना अब हमलोगों के पीछे पड़ा है, अगर कोरोना को भगाना है तो लोगों को जगाने की जरूरत है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • अब हमें कोरोना के पीछे पड़कर उसके मुंह में ताला लगाने की आवश्यकता है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • गो कोरोना गो, नो कोरोना नो : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • पीएम मोदी की बैठक में ममता बनर्जी नहीं आई और वह रैली में जुटी रहीं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • राहुल गांधी पॉजिटिव होने के बाद भी सुबह उठकर निगेटिविटी फैला रहे हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • कोरोना के खिलाफ कई जरूरी कदम उठाए गए : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • महामारी में भी राजनीति कर रहा विपक्ष : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहा विपक्ष : डॉ. सुनील सिंह, JDU नेता 
  • कोरोना महामारी के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • कोरोना हो न हो लेकिन आक्सीजन की सप्लाई तो पूरी होनी चाहिए थी : जूई सिंह, प्रवक्ता, सपा
  • सरकार ने डेढ़ साल से कोरोना पर कोई काम नहीं किया है : जूई सिंह, प्रवक्ता, सपा
  • हां, इस देश में हर जगह इंफस्ट्राक्टर कमी है : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
  • कोरोना के लिए सभी समान रूप से जिम्मेदार है : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
  • अभी देश के प्रवक्ताओं की जरूरत है, पार्टी के प्रवक्ताओं की नहीं : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
  • मुंबई और दिल्ली इस माहामारी से घुंटने पर है : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
  • आक्सीजन पर सरकार ने कुछ नहीं किया : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • कोरोना की सेकंड, थर्ड और चौथी लहर ज्यादा खतरनाक है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • इस देश में 50 हजार मीट्रिक टन आक्सीजन स्टॉक में है, लेकिन आक्सीजन को अस्पतालों तक पहुंचाने का साधन नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • इस देश के नेताओं ने जनता को निराश किया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • अगर प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं की जाती तो आज कोरोना न फैलता : अंजू शर्मा, इंदौर, दर्शक
  • कोरोना वैक्सीन को लेकर पैनिक क्यों फैला रहे हो : सत्विका कुंभारे, मुंबई, दर्शक
  • आप पैनिक क्रिएट करके लोगों को क्यों डरा रहे हैं : सत्विका कुंभारे, मुंबई, दर्शक

Source : Anurag Dixit

corona-vaccine Anurag Dixit desh-ki-bahas corona-virus covid-19-vaccine
Advertisment
Advertisment
Advertisment