/newsnation/media/media_files/2025/02/21/xeaQ9b7kg01nCIDtcID3.jpg)
earthquake in uttarakhand Photograph: (social media)
Earthquake: उत्तराखंड में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है. इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी. अभी किसी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से सटे कई इलाकों में आज शाम 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. भूकंप का लेटीट्यूड 29.85 नॉर्थ और लॉन्गिट्यूड 80.52 ईस्ट पर आया था. यह झटके काफी हल्के थे. इस दौरान किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
17 फरवरी को तेज झटका
उत्तराखंड से पहले सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके लगे. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4 मापी गई. भूकंप का केंद्र धौला कुंआ के पास था. यह भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया था. भकूंप के कारण लोग घर से बाहर निकल आए.
क्षेत्र में तेज आवाज सुनाई दी
इस भूंकप का केंद्र मात्र 5 किलोमीटर गहराई में था. इस वजह से धौला कुंआ और उसके करीब के क्षेत्र में तेज आवाज सुनाई दी. इसे सुनकर लोग घरों से बाहर निकल पड़े. वैज्ञानिकों के अनुसार, राजधानी में आया भूकंप इस क्षेत्र की भूगर्भीय विशेषताओं में प्राकृतिक रूप से हो रहे बदलाव की वजह से है.
2007 में 4.6 तीव्रता का भूकंप
धौला कुआं क्षेत्र में 2007 में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका प्रभाव काफी कम था. इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र-4 में रखा गया है. ये देश में दूसरा सबसे खतरे वाला क्षेत्र है.
ये भी पढ़ें: क्या है ट्राई लैंग्वेज विवाद, जिसके चलते केंद्र-तमिल नाडु भिड़े, धर्मेंद्र प्रधान-CM स्टालिन में जुबानी जंग
ये भी पढ़ें: ‘आतंकवाद के मामलों को हल्के में न लें’, बांग्लादेश को जयशंकर की चेतावनी, विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी