उत्तराखंड में आपदा के बाद चारधाम यात्रा एक बार फिर होगी शुरू, यमुनोत्री जाने वाला मार्ग दोबारा खुलेगा

उत्तराखंड में आपदा के बाद रुकी चारधाम यात्रा दोबारा से शुरू होने वाली है. गंगोत्री धाम का रास्ता 9 सितंबर से खुल चुका है. वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा 13 सितंबर से आरंभ होगी. केदारनाथ और बद्रीनाथ के मार्ग जल्द शुरू होंगे.

उत्तराखंड में आपदा के बाद रुकी चारधाम यात्रा दोबारा से शुरू होने वाली है. गंगोत्री धाम का रास्ता 9 सितंबर से खुल चुका है. वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा 13 सितंबर से आरंभ होगी. केदारनाथ और बद्रीनाथ के मार्ग जल्द शुरू होंगे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
yamunotri

yamunotri Photograph: (social media)

उत्तराखंड में 13 सितंबर यानी शनिवार से एक बार फिर से चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है. उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाला हाईवे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था. इससे  चलते यात्रा पर असर पड़ा. अब गंगोत्री धाम तक सड़क ठीक हो चुकी है. इससे गंगोत्री धाम की यात्रा 9 सितंबर से आरंभ हो चुकी है. 

Advertisment

अब यमुनोत्री धाम यात्रा भी 13 सितंबर से आरंभ हो चुकी है. यमुनोत्री धाम हाईवे को यातायात के लिए खोले जाने का काम जारी हो चुका है. केदारनाथ और बद्रीनाथ तक भी सड़क करीब सभी जगह पर खुल गई है. ऐसे में अब श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ सकेंगे.

13 सितंबर से यमुनोत्री यात्रा शुरू

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि यमुनोत्री में जंगलचट्टी के करीब 150 मीटर सड़क टूटी थी. इसे ठीक करने का काम आखिरी मोड़ पर है. यमुनोत्री धाम की यात्रा 13 सितंबर से आरंभ कराने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार में बनाए गए ऑफलाइन यात्रा पंजीकरण काउंटर भी खोला गया है. 

उन्होंने कहा कि मौसम और सड़क मार्ग के हालात को देखते हुए यात्रियों को सीमित संख्या में गंगोत्री धाम भेजा गया. वर्तमान में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू, नालूपानी, हेलगुगाड़, डबरानी संवेदनशील स्थान हैं. यहां रुक-रुक के भूस्खलन जारी है. 

इन बातों का रखें ख्याल 

सुरक्षा के तहत और सड़क मार्ग को सुचारू करने को लेकर पर्याप्त मशीनरी एवं टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा श्रद्धालु घर से निकलने से मौसम की पूरी जानकारी को हासिल कर लें. इस तरह से वे यातायात की समस्या से बच सकते हैं. 

चारधाम यात्रा खत्म होने में अब सिर्फ दो माह से कम समय रह गया है. विजयादशमी 2 अक्टूबर के दिन बद्रीनाथ धाम का कपाट बंद होने का मुहूर्त और दिन निकाला जाएगा. 23 अक्टूबर भाईदूज के मौके पर कपाट बंद होंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit: शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, मणिपुर और मिजोरम का करेंगे दौरा

Dharchula Landslide Landslide newsnation dharali Uttarakhand
Advertisment