PM Modi Manipur Visit: शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, मणिपुर और मिजोरम का करेंगे दौरा

PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर और मिजोरम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर और मिजोरम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi

PM Modi Photograph: (Social Media)

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे.  इस दौरान पीएम मोदी मणिपुर का भी दौरा करेंगे. बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी पहली बार राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. इम्फाल में मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल के हवाले मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी दी गई है. मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने इंफाल में कहा कि, "प्रधानमंत्री की शनिवार की मणिपुर यात्रा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी."

मिजोरम भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment

पूर्वोत्तर के राज्यों के दौरे के दौरान पीएम मोदी मणिपुर के साथ-साथ मिजोरम भी जाएंगे. जहा उनका बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. बता दें कि पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्षों के दो साल बाद हो रही है. पीएम मोदी के मणिपुर ने जाने पर विपक्ष लगातार सवाल करता रहा है. बता दें कि मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में अब तक 260 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हज़ारों लोग विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे का स्वागत किया

इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर जाने का स्वागत किया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे का स्वागत किया. गुजरात के जूनागढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में पिछले कुछ समय से अशांति बनी हुई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मणिपुर में यह मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. यह अच्छी बात है कि वह अब वहां जा रहे हैं." इससे पहले, कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने मोदी के दौरे की "तैयारियों" पर कटाक्ष करते हुए इसे मणिपुर के लोगों का अपमान बताया था.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में तैयारियों से जुड़ी एक अखबार की कटिंग साझा की और कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में कुछ ही घंटे बिताने वाले हैं. जयराम रमेश ने लिखा, "प्रधानमंत्री की 13 सितंबर को प्रस्तावित मणिपुर यात्रा का उनके समर्थक स्वागत कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि वह राज्य में लगभग 3 घंटे ही बिताएंगे- जी हां, सिर्फ़ 3 घंटे. इतनी जल्दबाज़ी में की गई इस यात्रा से उन्हें क्या हासिल होने की उम्मीद है?"

ये भी  पढ़ें: दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

Manipur violence mizoram PM Narendra Modi PM modi PM Modi Manipur Visit
Advertisment