देहरादून की सब्जी मंडी में दीपावली की रात भीषण आग, लाखों का नुकसान

Uttarakhand News: राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग की लपटों में दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जल गया.

Uttarakhand News: राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग की लपटों में दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जल गया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
fire

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Dehradun: दीपावली की रात देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. शहर की सबसे व्यस्त निरंजनपुर मंडी में सोमवार रात अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग रात करीब 9 बजे भड़की, जिससे मंडी में रखे फल-सब्जियां और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, दीपोत्सव की रात निरंजनपुर मंडी में लोग पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान मंडी के एक हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग ने कई दुकानों और ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया. फल-सब्जियों के गोदाम, लकड़ी के ठेले और प्लास्टिक की सामग्री जलकर खाक हो गई.

इसलिए फैल गई आग

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. हालांकि देर रात तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि मंडी में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान होने से आग तेजी से फैल गई थी.

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग की लपटों में दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जल गया. कई व्यापारियों ने बताया कि दीपावली के कारण उन्होंने स्टॉक बढ़ा रखा था, जिससे नुकसान और ज्यादा हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के सही कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि पास में चल रही आतिशबाज़ी की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा. फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आग पूरी तरह बुझाने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें: लिथियम बैटरी में आग लगने से फ्लाइट में हड़कंप, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

यह भी पढ़ें: फिलिपींस के मनीला में आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत

Uttarakhand News Dehradun news Dehradun News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment