लिथियम बैटरी में आग लगने से फ्लाइट में हड़कंप, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइट में लिथियम बैटरी में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइट में लिथियम बैटरी में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
FIRE IN FLIGHT

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उड़ती हुई प्लेन में आग लग गई है. दरअसल, ये वीडियो चीन से सामने आया है. चीन के हांगझोउ से सियोल जा रही एयर चाइना की फ्लाइट CA139 में एक यात्री के कैरी-ऑन बैग में रखी लिथियम बैटरी अचानक जलने लगी. इस घटना ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया और फ्लाइट को बीच रास्ते शंघाई में आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

Advertisment

आखिर कब की है घटना? 

यह घटना 18 अक्टूबर की सुबह की है. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 9:47 बजे हांगझोउ से रवाना हुई थी और दोपहर 12:20 बजे सियोल पहुंचने वाली थी. लेकिन रास्ते में ही विमान के ऊपर के सामान रखने वाले डिब्बे से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गईं. यात्री घबरा गए, वहीं फ्लाइट अटेंडेंट्स ने तुरंत हालात को संभालने की कोशिश की. 

यात्रियों ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया डर का मंजर

इस खौफनाक पल को कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बैग से आग की लपटें उठ रही हैं, केबिन में धुआं भर गया है, और यात्री चिल्लाते हुए पीछे हट रहे हैं. वहीं फ्लाइट क्रू फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश करता नजर आया.

एयर चाइना ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. बाद में यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से गंतव्य तक पहुंचाया गया. 

लिथियम बैटरियों से क्यों होता है खतरा?

इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि लिथियम बैटरियों को लेकर एयरलाइंस इतनी सख्त क्यों होती हैं. लिथियम बैटरियों में अत्यधिक गर्मी पैदा होने की संभावना होती है, जो उड़ान के दौरान आग लगने का कारण बन सकती है. भारत की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)ने इन बैटरियों को लेकर कड़े नियम बनाए हैं 

क्या है DGCA के दिशा-निर्देश? 

लिथियम बैटरियां और पावर बैंक केवल केबिन बैग में ले जाने की अनुमति है. इन्हें चेक-इन लगेज में रखना सख्त मना है. पावर बैंकों को उड़ान के दौरान चार्ज या इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. 

ये भी पढ़ें- फिलिपींस के मनीला में आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत

Flight Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment