देहरादून में राष्ट्रपति मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी तेज, अतिरिक्त सचिव ने अधिकारियों की ली बैठक

Dehradun: उद्यान में थीम आधारित फूलों के बाग, तितली गृह, पक्षीशाला, सुरम्य झील और देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ आकर्षण का केंद्र होंगे.

Dehradun: उद्यान में थीम आधारित फूलों के बाग, तितली गृह, पक्षीशाला, सुरम्य झील और देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ आकर्षण का केंद्र होंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
President Dehradun Visit

President Dehradun Visit Photograph: (NN)

Dehradun: देहरादून में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सबिन बंसल, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी अजय सिंह और मुख्य नगर अधिकारी नमामि बंसल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisment

डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर किए जा रहे इंतजामों की जानकारी लेते हुए कहा कि राष्ट्रपति परिसंपत्तियों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं. बैठक में राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम और राष्ट्रपति इस्टेट के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई.

कैसा होगा राष्ट्रपति उद्यान

132 एकड़ के क्षेत्र में आकार ले रहा राष्ट्रपति उद्यान, देहरादून का एक अनूठा स्थल बनने जा रहा है. यह परियोजना सुगम्यता, सततता और सामुदायिक सहभागिता के सिद्धांतों पर आधारित है. उद्यान में थीम आधारित फूलों के बाग, तितली गृह, पक्षीशाला, सुरम्य झील और देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा पैदल और साइकिल ट्रैक, 800 लोगों की क्षमता वाला मुक्ताकाशी मंच, सार्वजनिक पुस्तकालय और फूड प्लाजा भी बनाए जा रहे हैं.

नया हॉर्स राइडिंग एरीना भी तैयार

राष्ट्रपति निकेतन परिसर में एक नया हॉर्स राइडिंग एरीना भी तैयार किया गया है, जहां आम लोग प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड के घोड़ों को करीब से देख सकेंगे. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन से छह घोड़े यहां लाए जा रहे हैं, जो परंपरा और गौरव के प्रतीक हैं. इसी परिसर में पारंपरिक पहाड़ी शैली पर आधारित फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है. यह पुल 32 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा है, जिसमें दोनों ओर लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है.

हो सकता है फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण

राष्ट्रपति सचिवालय के जनसंपर्क अधिकारी कुमार समरेश ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू की आगामी यात्रा के दौरान हॉर्स राइडिंग एरीना और फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जा सकता है. बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू ने इसी वर्ष 20 जून को राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन किया था. इन स्थलों पर अब तक हजारों लोग भ्रमण कर चुके हैं. अनुमान है कि निर्माणाधीन राष्ट्रपति उद्यान के तैयार होने के बाद हर साल करीब 20 लाख पर्यटक यहां पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: धामी सरकार की रंग लाई मेहनत, तीन साल में उत्तराखंड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक

President Droupadi Murmu President Murmu dehradun Uttarakhand state news state News in Hindi
Advertisment