पीआर विजन–2047 विकसित भारत के निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका- सीएम धामी

Dehradun: देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें देशभर के जनसंपर्क एवं कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं.

Dehradun: देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें देशभर के जनसंपर्क एवं कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Dhami at All India Public Relations Conference – 2025

CM Dhami at All India Public Relations Conference – 2025 Photograph: (NN)

Dehradun News: देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल एमरॉल्ड ग्रैण्ड में शुक्रवार को 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस–2025 का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन कर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने सम्मेलन स्थल पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी देखी और स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर कारीगरों का उत्साह बढ़ाया.

Advertisment

देशभर से जुड़े विशेषज्ञ

13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर से जनसंपर्क और कम्युनिकेशन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) की ओर से आयोजित यह सम्मेलन 'विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी' थीम पर केंद्रित है. सम्मेलन में रूस से आए प्रतिनिधियों की मौजूदगी से इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिला है.

क्या बोले सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि पब्लिक रिलेशन आज केवल सूचना देने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की एक अहम प्रक्रिया बन चुका है. डिजिटल युग में जहां सूचनाएं तेजी से फैलती हैं, वहीं गलत जानकारी की चुनौती भी बढ़ी है. ऐसे में सरकार और जनता के बीच सही, समय पर और भरोसेमंद संवाद स्थापित करना जनसंपर्क की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

PR व्यवस्था हो तकनीकी रूप से मजबूत- धामी

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड जैसे आपदा संभावित और सामरिक रूप से संवेदनशील राज्य में संवाद विश्वास की बुनियाद है. भविष्य की पीआर व्यवस्था को तकनीकी रूप से मजबूत, तेज और जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील बनाना होगा, ताकि सरकार और जनता के बीच साझेदारी का रिश्ता बने.

कहां पहुंचा अर्थव्यवस्था का आकार

मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2024–25 में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी और पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे और रोपवे परियोजनाएं राज्य को नई गति दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, सिंगल विंडो सिस्टम और नई औद्योगिक नीतियों से उत्तराखंड निवेश का उभरता केंद्र बन रहा है. “एक जनपद–दो उत्पाद”, हाउस ऑफ हिमालयाज और मिलेट मिशन जैसी योजनाएं स्थानीय रोजगार को मजबूती दे रही हैं.

कई जनसंपर्क विशेषज्ञ मौजूद रहे

इस अवसर पर अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को सुशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए PRSI की ओर से राष्ट्रीय सम्मान दिया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वामी चिदानंद मुनि, PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक सहित बड़ी संख्या में जनसंपर्क विशेषज्ञ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, विंटर टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन पर दिया जोर

Uttarakhand dehradun cm dhami
Advertisment