/newsnation/media/media_files/2025/12/01/mann-ki-baat-uttarakhand-2025-12-01-08-55-40.jpg)
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 नवंबर) को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रति अपने विशेष स्नेह को व्यक्त किया. उन्होंने उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन की बढ़ती संभावनाओं का उल्लेख करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे सर्दियों में हिमालय की वादियों की यात्रा जरूर करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सुंदरता, शांत वातावरण और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देता है.
ढाई मिनट का अंश उत्तराखंड पर केंद्रित रहा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में लगभग ढाई मिनट उत्तराखंड पर बात की. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में औली, मुनस्यारी, दयारा और चोपता जैसी जगहें देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. उन्होंने हाल ही में पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य की पहली हाई ऑल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का भी जिक्र किया, जो साढ़े 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों से 750 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 60 किलोमीटर लंबी यह दौड़ सुबह पांच बजे शुरू हुई और कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था. प्रधानमंत्री ने बताया कि कुछ साल पहले आदि कैलाश यात्रा में सिर्फ 2,000 यात्री आते थे, अब यह संख्या 30,000 तक पहुंच गई है.
उत्तराखंड में ‘आदि कैलाश परिक्रमा रन’ के बाद अब यहां लोगों में Winter Games को लेकर भारी उत्साह है। राज्य में Winter Tourism को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह से कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है, वो पूरे देश को प्रेरित करने वाला है।#MannKiBaatpic.twitter.com/tbO3ThOyZe
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2025
उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड विंटर गेम्स का आयोजन होने जा रहा है, जिससे साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले लोग उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित किया जा रहा है और होमस्टे पॉलिसी से स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है, खासकर गंगा किनारे डेस्टिनेशन वेडिंग की मांग बढ़ी है.
सीएम धामी ने पीएम का जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड टूरिज्म के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सकारात्मक बातों से राज्य में पर्यटन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी. सरकार प्राकृतिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us